दाड़लाघाट कालेज में पारितोषिक उत्सव की धूम

By: Dec 8th, 2021 12:55 am

निजी संवाददाता-दाड़लाघाट
सब उपमंडल दाड़लाघाट स्थित राजकीय महाविद्यालय में दूसरा पारितोषिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में अंबुजा सीमेंट कंपनी के यूनिट हेड मनोज श्रीवास्तव ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि विशेष अतिथि के रूप में डाक्टर मस्तराम शर्मा व पीटीए के अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने भी शिरकत की। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जबकि कालेज प्रशासन की ओर से प्रभारी प्राचार्य डाक्टर जनेश कपूर ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कालेज प्रशासन तथा छात्रों को वार्षिक उत्सव की बधाई दी और शिक्षा के महत्त्व व महाविद्यालय में चल रही कुछ मांगों को मुख्यातिथि के समक्ष रखा। मुख्यातिथि मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि अपने जीवन में हर एक मुकाम हासिल करने में आगे रहना चाहिए। उन्होंने दाड़लाघाट कालेज में अंबुजा उद्योग की ओर से आईटी लैब स्थापित करने का जिम्मा उठाया। उन्होंने महाविद्यालय में शिक्षा विकास के लिए अपनी तरफ से हर संभव सहायता देने का भरोसा जताया।

उन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ महाविद्यालय के समस्त स्टाफ को बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुति पर बधाई दी। इस अवसर पर डाक्टर मस्तराम शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय दाड़लाघाट में भविष्य में संगीत प्राध्यापक,योग प्राध्यापक संस्कृत प्राध्यापक और शारिरिक प्राध्यापकों के पदों को भी सृजित किया जाए और शीघ्र ही महाविद्यालय के भवन निर्माण का कार्य शुरू किया जाए। इस मौके पर कालेज प्रभारी प्राचार्य डाक्टर जनेश कपूर ने कालेज के छात्रों को बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत करने हेतु बधाई दी व दाड़लाघाट कालेज की वर्षभर की शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों व उपलब्धियों को गिनाया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने खूब रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें एकल गीत में हिमानी, पहाड़ी नाटी में चित्रा एवं साथियों ने प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी। इस अवसर पर पीटीए के अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के पूर्व उपप्रधान राजेश गुप्ता, संस्कृत महाविद्यालय से सेवानिवृत्त प्राचार्य डाक्टर मस्तराम शर्मा, एसीएफ से भूपेंद्र गांधी,प्रवीण लखनपाल, डाक्टर जनेश कपूर, अमर चंद गजपति, डाक्टर विश्वज्योति, प्रोफेसर मनोज, प्रोफेसर संदीप, सुरेश, अजय व रवि सहित बच्चे उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App