विदेशों से आने वाले क्वांरटाइन, सात दिन निगरानी में रहेंगे हाई रिस्क देशों से आए नागरिक

By: Dec 2nd, 2021 12:06 am

नगर संवाददाता — धर्मशाला

कांगड़ा जिला में ओमीक्रोन वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग और सतर्क हो गया है। इसके चलते दुनिया के 12 देशों यूरोप, यूनाइटिड किंगडम, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोटसवाना, चीन, मारीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाबे, सिंगापुर, हांग कांग, इजरायल से कांगड़ा जिला में आने वाले नागरिकों को सात दिन के लिए क्वारंटीन होना अनिवार्य किया गया है। उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने कहा कि इन देशों से आने वाले नागरिकों का एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग, शहरी विकास विभाग के अधिकारियों को उपरोक्त नागरिकों के क्वारंटीन की निगरानी भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है, ताकि किसी भी स्तर पर वायरस के संक्रमण का खतरा नहीं हो। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं।

उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने कहा कि सभी नागरिकों को कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करना अत्यंत जरूरी है, जिसमें सामाजिक दूरी, मास्क का उपयोग तथा हाथों को बार-बार धोने की शर्तों की नियमित तौर पर अनुपालना सुनिश्चित करने पर ही वायरस के संक्रमण से बचाव हो सकता है। उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने कहा कि बुखार, सर्दी जुकाम इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट अवश्य करवाएं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य संस्थानों में टेस्ट की सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जा रही है। इससे पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन ने ओमीक्रॉन को लेकर डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी हिदायतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर एडीएम रोहित राठौर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App