42 जरूरतमंद परिवारों को राशन, खत्री सभा पठानकोट ने 152वें राशन वितरण समारोह में दी सौगात

By: Dec 6th, 2021 12:06 am

राजेश पुरी की अध्यक्षता में खत्री सभा पठानकोट ने 152वें राशन वितरण समारोह में दी सौगात

अशेक कुमार — पठानकोट

खत्री सभा पठानकोट की ओर से अध्यक्ष राजेश पुरी की अध्यक्षता में खत्री भवन के परिसर में 152वें राशन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्यातिथि टीसी त्रेहन तथा विशेष तौर पर सरपरस्त सतीश महेंद्रू उपस्थित हुए। इस दौरान 42 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। मुख्यातिथि टीसी त्रेहन द्वारा सभा की ओर से जरूरतमंद परिवारों को मासिक राशन में एक परिवार को हर महीने राशन देने का बीड़ा उठाया गया। अध्यक्ष राजेश पुरी एवं सरपरस्त सतीश महेंद्रू ने कहा कि खत्री सभा का मुख्य उद्देश्य समाज के जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की सहायता करना है तथा साथ ही खत्री बिरादरी के उत्थान हेतु कार्य करना है। जिला अध्यक्ष आदेश स्याल, जिला चेयरमैन विजय पासी एवं चेयरमैन रामपाल भंडारी ने कहा कि खत्री सभा हमेशा ही समाजसेवी कार्यों हेतु तत्पर रहेगी। इस अवसर पर जिला चेयरमैन विजय पासी, जिला अध्यक्ष आदेश स्याल, चेयरमैन रामपाल भंडारी, महासचिव रोमी वडैहरा, कैशियर अनुराग वाही, इमीजेट पास्ट प्रेजिडेंट संजय आनंद, सीनियर उपाध्यक्ष आरके खन्ना, एडवाइजर अवतार अबरोल, कुलदीप वालिया, ज्वाइंट कैशियर जगदीश कोहली, प्रोजेक्ट चेयरमैन एनपी धवन, डा. ओपी विग, चरणजीत सिंह बेदी, युवा अध्यक्ष चंदन महेंद्रु, महासचिव पुनीत ओहरी, कैशियर दीपक कक्कड़, उपाध्यक्ष पंकज तुली आदि उपस्थित थे। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App