890 डिफाल्टरों को रेड सिग्नल

By: Dec 3rd, 2021 12:45 am

बिजली बोर्ड चंबा उपमंडल नंबर-एक में बिजली का बिल न भरने पर नोटिस किया जारी, उपभोक्ताओं में मचा हड़कंप
दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा
बिजली बोर्ड चंबा उपमंडल नंबर-एक ने विभिन्न श्रेणियों के 890 डिफाल्टर उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर रेड सिग्नल दिखा दिया है। नोटिस में डिफाल्टर को लंबित बिल राशि पंद्रह दिनों के भीतर जमा करवाने की दो टूक सुनाई गई है। अन्यथा डिफाल्टरों के बिजली कनेक्शन अस्थायी तौर पर काट दिए जाएंगे। इसके बाद डिफाल्टरों को लंबित बिल राशि के अलावा कनेक्शन बहाली के लिए अढ़ाई सौ रुपए का अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा। बिजली बोर्ड की इस कड़ी कार्रवाई की भनक लगते ही डिफाल्टर उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है।

बिजली बोर्ड उपमंडल नंबर-एक के सहायक अभियंता राज सिंह ने खबर की पुष्टि की है। बिजली बोर्ड चंबा उपमंडल नंबर-एक ने विभिन्न श्रेणियों के 890 डिफाल्टर उपभोक्ताओं से 32 लाख सात हजार 471 रुपए की बिल राशि की उगाही करनी है। बिजली बोर्ड प्रबंधन के आग्रह के बाद भी डिफाल्टर लंबित बिल राशि जमा नहीं करवा रहे हैं। इसके चलते अब बोर्ड प्रबंधन ने डिफाल्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का फैसला लेते हुए अंतिम चेतावनी नोटिस जारी किए हैं। इन नोटिस में डिफाल्टरों को लंबित बिल राशि जमा करवाने के लिए पंद्रह दिन की डेडलाइन तय कर दी है। उधर, बिजली बोर्ड उपमंडल नंबर-एक के सहायक अभियंता राज सिंह ने बताया कि 890 डिफाल्टरों को अंतिम चेतावनी नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नोटिस में उल्लेखित अवधि के दौरान बिल जमा न करवाने वाले डिफाल्टरों के बिजली कनेक्शन अस्थायी तौर पर काटने के लिए टीमें फील्ड में उतार दी जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App