नालागढ़ एसडीएम आफिस में रिन्यू हों बंदूकों के लाइसेंस

कार्यालय संवाददाता-नालागढ़
पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ की नालागढ इकाई की बैठक में बंदूक का लाइसेंस नालागढ उपमंडलाधिकारी कार्यालय में रिन्यू कराने की मांग रखी। वर्तमान में यह सोलन उपायुक्त कार्यालय में रिन्यू हो रहा है जिसे वरिष्ठ नागरिकों को आने जाने में दिक्कत हो रही है। पहले भी बंदूक का लाइसेंस नालागढ में ही रिन्यू होता था। बैठक जिला उपप्रधान दलीप सिंह राणा की अध्यक्षता में लोनिवि विश्राम गृह नालागढ़ में हुई, जिसमें पेंशनरों की समस्याओं व मांगों पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया और प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में जगतार सिंह रनोट, कैलाश राणा, अंजना शर्मा, इंद्रजीत सिंह, जगतार सिंह राणा, शिव कुमार शर्मा, मोहन लाल, निर्मल पुरी, सोहन लाल, अमृत पाल वर्मा ने भाग लिया। नालागढ़ में जिला उपप्रधान दलीप सिंह राणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पेंशनरों ने कहा कि गुरदास पुरा गांव में पिछले कई माह से पेयजल किल्लत बनी हुई है। पेंशनरों ने इस गांव में पेयजल व्यवस्था सुचारू करने की मांग रखी।

पेंशनरों ने 65, 70 व 75 वर्ष पूरे करने वाले पेंशनरों को पांच, दस व पंद्रह फीसदी भत्ते के मासिक पेंशन में जोडऩे की मांग की है। चिकित्सा प्रतिपूर्ति भत्ता बिलों के भुगतान के लिए विभन्न विभागों में पर्याप्त बजट उपलब्ध कराया जाए। जिससे पेंशनरों को समय पर भुगतान किया जा सके। एचआरटीसी के पंशनरों ने अभी भी समय पर पेंशन नहीं मिलती है। उन्हें हर पेशनरों की तर्ज पर पहली तारिख को पेंशन मिलनी चाहिए। नालागढ़़ मेंं नेत्र रोग विशेषज्ञ न होने से लोगों को काफी दिक्कत आ रही है। नालागढ अस्पताल में ट्रामा सेंटर व बद्दी अस्पताल का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहे है जिन्हें गति प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि अपना सारा जीवन विभिन्न विभागों में सेवायें देने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए।