रुपया 18 पैसे गिरा, एक डॉलर की कीमत 75.07 रुपए

मुंबई। दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 18 पैसे लुढ़ककर 75.07 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। पिछले कारोबारी दिवस रुपया 37 पैसे लुढ़ककर 74.89 रुपए प्रति डॉलर रहा था।

शुरुआती कारोबार में रुपया पांच पैसे की बढ़त लेकर 74.84 रुपए प्रति डॉलर पर खुला, लेकिन लिवाली के दबाव में 75.16 रुपए प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया। बिकवाली के बल पर यह 74.82 रुपए प्रति डॉलर के निचले स्तर पर भी गया। अंत में पिछले दिवस के 74.89 रुपये प्रति डॉलर के मुकाबले 18 पैसे गिरकर 75.07 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि ओमिक्रॉन कोरोना के अन्य वैरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक है। डब्ल्यूएचओ के इस बयान के बाद डॉलर में तेजी आई है।