रासायनिक क्रिया प्रतियोगिता में सलोनी फस्र्ट

By: Dec 3rd, 2021 12:55 am

बख्शी टेकचंद डीएवी कालेज बनीखेत में रसायन विभाग ने मनाया राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस

स्टाफ रिपोर्टर-बनीखेत
बख्शी टेकचंद डीएवी कालेज बनीखेत में गुरुवार को रसायन विभाग के तत्त्वावधान में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में डिग्री कालेज ढलियारा के सह आचार्य डा. स्वदीप सूद ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। इस दौरान छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं और संवाद आयोजित किया गया। रासायनिक क्रिया प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम वर्ष की सलोनी पहले, बीएससी तृतीय वर्ष का विकास दूसरे और बीएससी द्वितीय वर्ष का सूर्यांश तीसरे स्थान पर रहा। रचनात्मक प्रदर्शनी में दीक्षा व पूर्णिमा ने पहला, जीवन व कनिष्का ने दूसरा और शबनम व कविता ने तीसरा स्थान हासिल किया। हैंडबैग प्रतियोगिता में स्मृति प्रथम, रुचिका द्वितीय व कनिष्का तृतीय रही।

इस दौरान डा. बीना सेठी की देखरेख में छात्रों के साथ प्रदूषण नियंत्रण पर परि संवाद भी किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने रासायनिक क्रियाओं को दर्शाते हुए अनावश्यक वस्तुओं के उपयोग से रचनात्मक प्रदर्शनी लगाई। कार्यक्रम के समापन मौके पर छात्रों ने पौधारोपण करने के साथ वनस्पति खाद का निर्माण भी किया। डीएवी कालेज बनीखेत की प्राचार्य डा. रंजू बाला पटियाल ने अपने संबोधन में छात्रों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने छात्रों से प्रदूषण नियंत्रण के प्रति आम लोगों में जागरूकता लाने का आहवान भी किया, जिससे वातावरण को साफ-सुथरा रखा जा सके। इस मौके पर कालेज स्टाफ के अलावा काफी तादाद में छात्र मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App