हमीरपुर पहुंची सवर्ण आयोग पदयात्रा

By: Dec 3rd, 2021 12:56 am

प्रदेश अध्यक्ष बोले, विधायक विक्रमादित्य सिंह के साथ खड़ा है सवर्ण समाज

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-हमीरपुर
सवर्ण आयोग आंदोलन के समर्थन में आए विधायक विक्रमादित्य सिंह के साथ सवर्ण समाज पूरी तरह से खड़ा है। धमकी देने वाले लोगों को वाजिब जवाब दिया जाएगा और पहले भी सही तरीके से यह जवाब दिया गया है। देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रू-ब-रू होते हुए यह बयान दिया है। गुरुवार को 11 बजे के करीब देवभूमि क्षत्रिय संगठन और देवभूमि सवर्ण मोर्चा की अगवाई सवर्ण आयोग की मांग को लेकर निकाली गई पहली यात्रा हमीरपुर के एतिहासिक गांधी चौक पर पहुंची। यहां पर आंदोलन की अगवाई कर नेताओं ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी किया।

नेताओं ने सवर्ण समाज के लोगों से दस दिसंबर को धर्मशाला में प्रस्तावित विधानसभा घेराव में लोगों से शामिल होने की अपील की। यहां से यह यात्रा हमीरपुर के मुख्य बाजार से होते हुए भोटा के लिए रवाना हुई। देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि विधायक विक्रमादित्य सिंह ने खुलकर मुहिम को साथ दिया है। उनको दलित समाज के जो लोग धमकी दे रहे हैं उन्होंने अपनी दुकानें चला रखी है यह चंद लोग हैं और इनकी दुकानें जल्द ही बंद की जाएगी। दलित नेता को जताते हुए उन्होंने कहा कि वह किसी भी तरह की गलतफहमी में नहीं रहे। दलित समाज को बरगलाने वाले ऐसे लोगों की दुकानें जल्दी बंद करवाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App