चार जिलों के स्कूल बंद

By: Dec 4th, 2021 12:02 am

हरियाणा सरकार ने वायु प्रदूषण को देख जारी किए निर्देश

चंडीगढ़, 3 दिसंबर (ब्यूरो)

हरियाणा सरकार ने दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में खराब वायु गुणवत्ता सूचकांक को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के चार जिलों के स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए हैं। वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के कड़े रुख को देखते हुए गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर जिलों में स्कूलों को तुरंत प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही एनसीआर के 14 जिलों में वायु प्रदूषण फैलाने वाले निर्माण कार्यों पर भी रोक लगा दी गई है। डीजी सेट का इस्तेमाल भी नहीं किया जा सकेगा। ऊर्जा विभाग को 14 जिलों में निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के आदेश दिए गए हैं।

शुक्रवार को पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने नगर एवं ग्राम आयोजन, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, ऊर्जा, शहरी स्थानीय निकाय, स्कूल शिक्षा व हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव को ताजा आदेशों की पालना सुनिश्चित कराने के लिए कहा है। प्लंबरिंग कार्यों, घरों व फ्लैट्स की आंतरिक साज-सज्जा, बिजली कार्यों, कारपेंटरी इत्यादि की छूट रहेगी। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की हिदायतों का एनसीआर के सभी 14 जिलों में कड़ाई से लागू कराने को कहा गया है। आयोग की अनुमति से ही आपातकालीन कार्यों के लिए डीजल जेनरेटर सेट चला सकेंगे। वैसे इनके संचालन पर वायु गुणवत्ता में सुधार होने तक पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। डीजी सेट चलाने पर पाबंदी से 14 जिलों में बिजली आपूर्ति में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए, इसलिए ऊर्जा विभाग सभी जरूरी कदम उठाए व पर्याप्त विद्युत की व्यवस्था करे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App