नौहराधार-हरिपुरधार में सीजन की पहली बर्फबारी

By: Dec 7th, 2021 12:55 am

तापमान में भारी गिरावट से ठंड से घरों में ही दुबके रहे लोग, बिजली की आंख मिचौनी से होती रही परेशानी
संजीव ठाकुर-नौहराधार
जिला की सबसे ऊंची चोटी 11966 की ऊंचाई पर स्थित चूड़धार में रविवार रात से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। चूड़धार में इस सीजन की तीसरी बर्फबारी दर्ज की गई है। चोटी पर सफेद फाहे गिरने से क्षेत्र एक बार फिर ठंड की चपेट में आ गया है। वहीं मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्र नौहराधार व हरिपुरधार में इस सीजन की पहली हल्की बर्फबारी हुई। चोटी पर बर्फबारी से हुई ठंड से सोमवार को अधिकतर लोग घरों में ही दुबके रहे। चूड़धार में हुई बर्फबारी से जहां क्षेत्र में कंपकंपी ठंड बढ़ी है, वहीं सोमवार को स्थानीय बाजारों में रौनक गायब रही। रविवार रात से सोमवार दोपहर तक खबर लिखे जाने तक चूड़धार की वादियों में बर्फबारी का दौर जारी रहा। खबर लिखे जाने तक चूड़धार में आधा फुट बर्फ गिर चुकी थी, जबकि आधा फुट बर्फ तीन दिसंबर को गिरी थी।

जानकारी के अनुसार इस समय चूड़धार में एक फुट के करीब बर्फ जम चुकी है। ठंड से बचने के लिए अधिकतर लोगों ने हीटर व अलाव का सहारा लिया। गौर हो कि नौहराधार आदि क्षेत्रों में सोमवार दिन भर बिजली की आंख मिचौली लगी रही। सोमवार को करीब दो से तीन घंटे लगातार बिजली गुल रही, जिसके चलते दुकानदार व आम लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। हाड़ कंपा देने वाली ठंड के चलते क्षेत्र के ग्रामीण पंचायत प्रधान नौहराधार राजेंद्र सिंह, अशोक ठाकुर, संजय, महिपाल, सुरेंद्र सिंह, कपिल, रविंद्र सिंह आदि ने बिजली बोर्ड के खिलाफ नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि थोड़ी भी बारिश होती है तो बिजली गुल हो जाती है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि यही सिलसिला रहा तो लोग कार्यालय के आगे धरना देंगे। बहरहाल चूड़धार में हुई इस सीजन की तसरी बर्फबारी से क्षेत्र के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को नौहराधार का अधिकतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं चूड़धार में माईनस डिग्री तापमान रिकार्ड दर्ज किया गया।…(एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App