सफाई कर्मियों को घर पर लगाई दूसरी डोज

सुजानपुर में स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चला कर लगाई कोविड वैक्सीन

स्टाफ रिपोर्टर—सुजानपुर
सुजानपुर शहर के सफाई कर्मी कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगाकर सुरक्षित हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग सुजानपुर द्वारा उन्हें घर-द्वार पहुंचकर दूसरी वैक्सीन की डोज लगा दी गई है। सुजानपुर मैदान नजदीक नगर परिषद कार्यालय के पास करीब चार दर्जन सफाई कर्मियों को एक साथ दूसरी डोज लगाने की सुविधा दी गई। सफाई कर्मी पूरी तरह सुरक्षित होने के बाद शहरवासी भी पूरी तरह सुरक्षित हो गए हैं, क्योंकि यह वही सफाई कर्मी हैं, जो प्रतिदिन शहरवासियों के घर, दुकान एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों में हाजिरी लगाते हैं और वहां से निकलने वाले कूड़े- कर्कट को ले जाकर अपना कार्य करते हैं। ऐसे में इन सफाई कर्मियों का सुरक्षित होना बेहद जरूरी था।

हालांकि प्रथम डोज लगाने के बाद ये सुरक्षित थे, लेकिन अब दूसरी डोज लगाने के बाद 100 प्रतिशत यह सुरक्षित हो गए हैं। नगर परिषद अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि करीब चार दर्जन सफाई कर्मी एवं विभागीय कर्मी जो दूसरी डोज लगाने से वंचित थे उन्हें कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर सुविधा दी है। अधिकारी ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें।