नालागढ़ में सरकार के खिलाफ नारेबाजी

कार्यालय संवाददाता-नालागढ़
पीसमील कर्मचारियों की हड़ताल मंगलवार को 9वें दिन में प्रवेश कर चुकी है। पीसमील कर्मचारी मंच के अध्यक्ष परमदत्त शर्मा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने सरकार व निगम के खिलाफ नारेबाजी की। कर्मचारी मंच के नालागढ़ इकाई के प्रधान परमदत्त ने कहा कि परिवहन निगम हर माह चालक व परिचालकों की भर्ती तो कर रहे हंै, लेकिन जो पहले से यहां पर काम कर रहे हैं, पीसमील वर्करों की अनदेखी कर रही है।

उन्होंने सरकार से पीसमील वर्करों की मांग को पूरा करने की मांग दोहराई है। पीसमील कर्मचारी सरकार से मांग करते है कि उन्हें जो आश्वासन दिया था, उसे जल्द पूरा किया जाए। जिससे कार्यालय में बसों की रिपेयर का कार्य शुरू किया जाए। कर्मचारियों की हड़ताल के चलते निगम की बसें रिपेयर न होने के कारण एक दर्जन से अधिक बसें वर्कशाप में खड़ी हो गई है। उन्होंने कहा कि जो कार्यशाला में बसों का काम रुका पड़ा है और जो रूट फेल हुए है उन बसों का काम करके उन्हें रूटों पर चलाया जा सके। समय पर बसें न जाने लोग परेशान है और उनकी मांगे पूरी करके जनता की परेशान को दूर करें।