Snowfall : रोहतांग में पांच इंच तक गिरी बर्फ, कई दर्रों पर आधा फुट तक बर्फबारी

By: Dec 3rd, 2021 12:08 am

केलांगः ताजा हिमपात के बाद शहर में बिछी बर्फ की चादर। इस दौरान क्षेत्र में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — केलांग

जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति सहित पर्यटन नगरी मनाली की ऊंची चोटियां बर्फ से लकदक हो गई हैं। बुधवार रात से ही रोहतांग दर्रा समेत कई चोटियों पर बर्फबारी जारी थी, जबकि लाहुल-स्पिति जिला के रिहायशी इलाकों में भी बर्फ के फाहे गिरे। ताजा बर्फबारी के कारण घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ गई है। मनाली-लेह मार्ग पर आने वाले कई दर्रों में पांच से आठ इंच तक बर्फ गिरने की सूचना है। ताजा बर्फबारी से घाटी में ठिठुरन बढ़ गई है। लोग घरों में दुबकने को विवश हो गए हैं। बुधवार रात को पर्यटन नगरी मनाली के अंतर्गत रोहतांग दरा, मतालसू पीक, सेवन सिस्टर पीक, घेपन पीक समेत कई चोटियों पर बर्फबारी हुई।

वहीं, लाहुल घाटी के अंतर्गत दारचा, स्पीति, मनाली-लेह मार्ग पर स्थित बारालाचा, तंगलंगला समेत कई चोटियों पर चार से पांच इंच तक बर्फबारी होने की सूचना है। स्पिति घाटी के काका, लोसर, हंसा आदि इलाकों में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिला प्रशासन ने और बर्फबारी की आशंका को देखते हुए घाटी में अलर्ट जारी किया है। उपायुक्त नीरज कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और अपने घरों में ही सुरक्षित रहें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App