पीडि़त हिंदुओं को भाजपा से आस, समुदाय को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने की साजिशों पर समाजसेवियों ने की चर्चा

By: Dec 1st, 2021 12:06 am

खन्ना, 30 नवंबर, (निसं)

दिल्ली में 1984 में हुए कत्लेआम के पीडि़तों को भाजपा द्वारा इनसाफ दिलवाया गया है और पंजाब के आतंकवाद पीडि़त हिंदू परिवारों को भी भाजपा से ही आस है। पंजाब में हिंदू समुदाय को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने की साजिशों पर चर्चा के लिए शहर के कुछ समाजसेवियों ने चर्चा की, जिसमें भाजपा की तरफ से आए नेताओं ने लोगों को आश्वासन दिया। इस बैठक में शिव सेना संगठनों के नेता, कुछ मंदिरों के सेवक आदि शामिल थे। बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज छाहडिय़ा, पूर्व पार्षद सुधीर सोनू, हरसिमरन जीत सिंह, अमित भाटिया व शिव सेना के उपाध्यक्ष अवतार मौर्य ने बताया कि कुछ संस्थाओं के साथ पंजाब में हिंदू समुदाय पर बढ़ते जा रहे दबाव को लेकर बात की गई, जिसमें पंजाब में आतंकवाद के दौरान मारे गए 35000 हिंदुओं को किसी तरह के मुआवजे न मिलने बारे, सोशल मीडिया पर देवी देवताओं और सनातन धर्म के लिए भद्दी भाषा के प्रयोग बारे और अहमदगढ़ के नज़दीक मंदिर में हुए हमले और धर्म परिवर्तन बारे रोष जताया गया।

यहां कहा गया कि पंजाब में हिंदू समुदाय को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने की साजिशें चल रही हैं, इन पर रोक लगे। इस बैठक में पूर्व चेयरमैन राजेश डाली, डा. अश्वनी बंसल, डॉ. सोमेश बत्ता, रविंद्र रवि, बबला मेहता, महंत कश्मीर गिरि, पंडित देवेश्वर, राजकुमार मेनरो, सतीश शर्मा, राजेश शर्मा, रमेश गुजराल, अश्वनी गोयल, मनीष अग्रवाल, ई सिमरनजीत सिंह, हरित्विक, विजय गर्ग, पूर्व अधिकारी सुखदीप सिंह, फुटबॉलर शर्मा, अजित बक्शी, हरप्रीत तग्गड़, हरिंदर सिंह, गुरदीप सिंह, लखवीर सिंह, बब्बी पुंज, मंगत गोयल, निखिल कुमार, कुलबीर सिंह, जसवीर सिंह, रामचंद्र, सुखविंदर सिंह, लिलिब नंदा, नरिंदर गोयल, पटवारी, नरेश अभी, सुरिंदर कांसल, अजय छाहडिय़ा, राकेश, हरप्रीत नकड़ा, जतिंदर जोती, साहिल सोफत, संजीव शर्मा, संजू, डॉ संजय गर्ग, विनोद तिवारी, रंजीत सिंह, वरिंदर बता, जीत सिंह, दीदार सिंह, रविंद्र सिंह, जोनी नागपाल सोनू सेठी आदि कई अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App