पालमपुर में राज्य स्तरीय समारोह कल

स्टाफ रिपोर्टर- ऊना
हिमाचल प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियां चार दिसंबर को सहायता अकादमी सुंगल पालमपुर जिला कांगड़ा में अपना दिवस मनाएगी। इस दिवस के अवसर पर प्रदेश भर की प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। कैप्सी के प्रदेश प्रवक्ता हिमाचल सिक्यिोरिटी सर्विस के एमडी ललित जसवाल ऊना ने बताया कि प्रदेश स्तर के राज्य स्तरीय प्रोग्राम में विधायक आशीष बुटेल चीफ गेस्ट व डीएसपी गुरवचन सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे। उन्होंने बताया की राज्य स्तरीय समारोह सुबह 10 बजे होगा।

समारोह में प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियों को पेश आने वाली विभिन्न प्रकार कि दिक्कतों बारे विस्तार से चर्चा की जाएगी और एजेंसियों को में और अधिक मजबूत करने व विस्तार करने की प्लानिंग की जाएगी। उन्होंने बताया की मौजूदा समय में प्रदेश के इंडस्ट्रीज व अन्य निजी क्षेत्र में प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियां अपने बेहतर रोल अदा कर रही है। बेरोजगारों व पूर्व सैनिकों को रोजगार के सुअवसर भी मुहैया करवा रही है। प्रशिक्षण के बाद जवानों को सुरक्षा सेवा में तेनात किया जा रहा है। सरकार के सहयोग से एजेंसियां के कार्य को और आगे बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश मे सुरक्षा व हिफाजत करने में निजी सुरक्षा एजेंसियां सेवा में जूटी है। इस क्षेत्र को और अधिक मजबूत किया जा रहा है।