निजी एजेंडे लेकर काम करना बंद करें

By: Dec 8th, 2021 12:55 am

जिला कांग्रेस कमेटी की आपात बैठक में बोले, जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-हमीरपुर
जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर की कार्यकारिणी की आपात बैठक मंगलवार को जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार की अध्यक्षता में हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा 12 दिसंबर को जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कांग्रेस रैली रहा। बैठक में विस्तृत चर्चा के पश्चात जयपुर कांग्रेस रैली में प्रति ब्लॉक 25 सदस्यों का भाग लेने पर सहमति बनी। जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार ने अपना सदस्यता फार्म भरकर जिला स्तरीय पार्टी सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। जयपुर रैली के लिए पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया की अध्यक्षता में कमल पठानिया, विवेक कटोच, लेखराज ठाकुर पांच सदस्य समन्वयक कमेटी का गठन भी किया गया। जिला अनुशासन सब कमेटी के संरक्षक तेजनाथ ने कुछ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा कांग्रेस संविधान को दरकिनार कर अपने क्षेत्र में कुछ संगठनात्मक पदों पर नियुक्तियां करने व अपने स्तर पर कुछ सदस्यों के निष्कासन करने पर आपत्ति जताई। तेजनाथ द्वारा लाए गए प्रस्ताव की ब्लॉक अध्यक्षों द्वारा ऐसी नियुक्तियां एवं निष्कासन को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निरस्त एवं रद्द किया जाए।

एक अन्य प्रस्ताव भी हाउस ने सर्वसम्मति से पारित किया। पार्टी के जिला पदाधिकारी सार्वजनिक मंचों पर अपने पद व पार्टी बैनर तले अपना व्यक्तिगत एजेंडा चलाते हुए समांतर सभाएं या प्रदर्शन कर निजी प्रचार कर रहे हैं। वे ऐसा कर पार्टी में बंटाधार को बढ़ावा दे रहे हैं। इसलिए उन्हें तुरंत रोका जाए न मानने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस मौके पर नादौन के विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की गई। पूर्व विधायक अनिता वर्मा ,कुलदीप पठानिया, प्रदेश सचिव कमल पठानिया, जिला उपाध्यक्ष राजेश चौधरी, चरणदास, सुदर्शन शर्मा, सुरजीत सिंह, महासचिव रतन डोगरा, नीलम ठाकुर, नीरज ठाकुर चमन लाल, शहंशाह, राजेश पठानिया, अजय शर्मा, राम चंद्र पठानिया, मदन लाल कौंडल, राज धीमान ,सुरिंद्र गुप्ता, कुलदीप राणा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अखिलेश चौधरी, अंकुश सैणी, राकेश गोल्डी, नरेश लखनपाल, पवन कालिया, मनोहर लाल, विपिन ढटवालिया ,रोशन लाल, किशोरी लाल व दर्जनों अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App