तेलुगू निदेशक और हीरो स्पीति पर फिदा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — काजा

एक तेलुगू फिल्म की शूटिंग स्पीति में संपन्न हुई। यह शूटिंग करीब 25 दिन तक चली, इसमें मुख्य अभिनेता डूलकर सलमान थे। फिल्म के दृश्य रंगरीक और काजा में मुख्य तौर पर फिल्माएं गए है। इस फिल्म में स्थानीय लोगों ने भी अभिनय किया है। इससे जहां स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपल्ब्ध हुआ, वहीं पर्यटन की दृष्टि से स्पिति का प्रचार प्रसार होगा। एडीएम मोहन दत्त शर्मा तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के निर्देशक अनुराघव पूरी से मिले। फिल्म निदेशक अनुराघव पूरी ने कहा कि इससे पहले भी स्पिति में एक प्रोजेक्ट पर काम कर चुके है। मुझे स्पीति से काफी प्यार है। यहां की भोगौलिक परिस्थिति अपनी ओर आकर्षित करती है। कुछ लोकेशन स्पीति की ऐसी है, जो कि स्विट्जरलैंड, कश्मीर की तरह बर्फबारी के दिनों दिखते है। स्पीति गैं्रड कैनियन ऑफ इंडिया है। कई फिल्म निर्माता विदेशों में शूटिंग करने के लिए प्राथमिकता देते है, लेकिन स्पीति एक ऐसी लोकेशन है, जो कि आपको विदेश में होने का अनुभव करवाती है। वहीं, एडीएम मोहन दत्त शर्मा ने कहा कि शूटिंग स्पीति में कुछ समय से हो रही है। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्राप्त हो रहा है। उधर, फिल्म के अभिनेता डूलकर सलमान ने स्पीति की बेहतरीन वीडियो अपने इंस्टाग्राम में शेयर की है, जिसमें स्पीति की सुदंरता को लाखों लोग देख चुके है।