चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हर यात्री का टेस्ट

By: Dec 1st, 2021 12:02 am

चंडीगढ़, 30 नवंबर(ब्यूरो)

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ‘ओमिक्रॉन’ के डर से चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रबंधन ने सख्ती और बढ़ा दी है। अब एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से हर आने वाले यात्री की ट्रेवल डिटेल खंगाली जा रही है। एयरपोर्ट पर आने वाले हर यात्री का आरटी-पीसीआर टेस्ट हो रहा है। इसके अलावा हाई रिस्क एरिया से आने वाले यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। ऐसे में लोगों को सात दिन तक क्वारंटाइन रहना पड़ेगा। बता दें कि हाई रिस्क एरिया में दक्षिणी अफ्रीकाए मॉरीशस, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे को शामिल किया गया है। इन देशों से आने वाले हर शख्स की पूरी निगरानी की जाएगी व संबंधित प्रशासन को उनके आने की सूचना दी जाएगी। वहीं अन्य जगहों से आने वाले यात्रियों के पहले से स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से तय किए गए प्रोटोकॉल को फॉलो करना पड़ेगा। दक्षिण अफ्रीका से आए सेक्टर .36 में रहने वाले एक व्यक्ति के आठ दिन बाद कोरोना संक्रमित आने से इस बाबत चिंता और बढ़ गई है।चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के जनसंपर्क अधिकारी प्रिंस ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App