वेबसाइट पर अपलोड हो स्वतंत्रता संग्राम में जिला का योगदान

By: Dec 6th, 2021 12:05 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- ऊना
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में जिला ऊना के योगदान पर आधारित लेख तैयार करके जिला की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इसी को लेकर आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए सहायक आयुक्त, ऊना गौरव चैधरी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संपूर्ण देश में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में स्वतंत्रता संग्राम का प्रमुख हिस्सा रहे स्थलों, स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान सहित जिला की समृद्ध ऐतिहासिक विरासत को उजागर करने के लिए 500 शब्दों का लेख तैयार किया जाएगा। गौरव चैधरी ने कहा कि शीघ्र अति शीघ्र ऐसे स्थलों, स्वतंत्रता सेनानियों, प्रबुद्ध जनों और सांस्कृतिक विरासत की सूची तैयार करके और ऊना पर आधारित लेख तैयार कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि यह कार्य 15 दिनो की अवधि से पूर्व पूर्ण कर लिया जाए, ताकि उसके पश्चात डीसी ऊना राघव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक में इसको अंतिम रूप दिया जा सके। उन्होंने कहा किे इसके लिए सोलह सिंगी धार और गोबिंंदसागर झील को भी विशेष रूप से शामिल किया जाए। इस अवसर पर डीआईओ संजीव कुमार और भाषा एवं संस्कृति कार्यालय से मंजीत सिंह उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App