पुरानी पेंशन की बहाली तक जारी रहेगा संघर्ष

By: Dec 6th, 2021 12:20 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा
न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ की गैहरा खंड इकाई की बैठक रविवार को संपन्न हुई। बैठक में बीईईओ गैहरा प्रेमलाल शर्मा ने मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई, जबकि अध्यक्षता महासंघ के जिला प्रधान सुनील जर्याल ने की। बैठक में पुरानी पैंशन बहाली को लेकर ग्यारह दिसंबर को तपोवन में होने वाली पेंशन बहाली रैली में सहभागिता को लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान महासंघ की गैहरा खंड इकाई का नए सिरे से गठन भी किया गया। सुभाष को गैहरा खंड इकाई का प्रधान चुना गया। महासंघ के जिला प्रधान सुनील जर्याल ने बताया कि तपोवन में होने वाली पेंशन बहाली रैली में चंबा जिला से विभिन्न विभागों के करीब 4500 एनपीएस कर्मचारी हिस्सा लेंगें।

उन्होंने कहा कि महासंघ का संघर्ष पुरानी पैंशन योजना की बहाली तक जारी रहेगा। उन्हों कहा कि हिमाचल ही नहीं बल्कि पूरे देश के एनपीएस कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्षरत हैं। उन्होंने कहा कि 15 मई 2003 को मौजूदा सरकार ने हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त कर्मचारियों को एनडीएसएल कंपनी के हाथों सपुर्द कर दिया था। कर्मचारियों को ये कह कर ठगा गया था कि आपको तो मौजूदा कर्मचारियों से ज्यादा पेंशन मिलेगी और दस फीसदी तो आप सभी कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से ही मिलना शुरू हो जाएगा। अब जब विभिन्न विभागों से कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं तो सभी खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं ,क्योंकि सभी को पेंशन के नाम पर पांच सौ से पंद्रह सौ रुपए से मासिक मिल रहे हैं। और वो भी शेयर मार्केट पर निर्धारित है, जोकि निश्चित नहीं है। उन्होंने एनपीएस कर्मचारियों से 11 दिसंबर की पैंशन बहाली रैली में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है। महासंघ की गैहरा खंड इकाई के पदाधिकारी व एनपीएस कर्मचारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App