विज्ञान भवन का अधूरा काम जल्द हो पूरा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पद्धर इकाई ने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
स्टाफ रिपोर्टर-पद्धर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ मे काम करने वाला देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में छात्रों को आने वाली छोटी.छोटी समस्याओं से लेकर राष्ट्रीय नीतियों पर विद्यार्थी परिषद ने समय-समय पर अपना मत व्यक्त किया है। सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का राजकीय महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला में एक दिवसीय चौहार घाटी दौरे के दौरान आना हुआ, जिसके चलते अभाविप पद्धर इकाई द्वारा माननीय मुख्यमंत्री का कालेज परिसर में जोर शोर से स्वागत किया गया। इकाई अध्यक्ष परिक्षित अवस्थी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पद्धर इकाई द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को महाविद्यालय और छात्रों की समस्याओं के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया।

जिसमें विद्यार्थी परिषद् ने महाविद्यालय में कला मंच का निर्माण किया जाए और महाविद्यालय में नई कैंटीन भवन का निर्माण किया जाए। उन्होंने विज्ञान भवन के अधूरे काम को शीघ्र पूरा करने क्लस्टर विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य में तेजी लाए जाने, नए सत्र से क्लस्टर विश्वविद्यालय में पूर्ण रूप से कार्य करना शुरू किया जाए। महाविद्यालय में रिक्त प्राध्यापकों के पदों को शीघ्र भरा जाए, महाविद्यालय मार्ग पर समय समय पर बस सुविधा उपलब्ध करवाई जाए व मंडी में शीघ्र प्रदेश विश्वविद्यालय शुरू करवाया जाए। मुख्यमंत्री जय रामठाकुर ने विद्यार्थी परिषद की इन मांगों को सुना और इन मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन भी दिया। इसके साथ मुख्यमंत्री का महाविद्यालय की समस्त छात्र शक्ति से भी मिलना हुआ। इस मौके पर इकाई उपाध्यक्ष नितिन वर्मा, सह सचिव दीक्षा रानी, सिमिका, राहुल, पूनम, सोनिया, सुषमा, संगीता आदि के साथ अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।