दो महिलाओं से मारपीट, कपड़े फाड़े

By: Dec 3rd, 2021 12:45 am

माजरा पुलिस ने दो अलग-अलग शिकायतों पर पांच लोगों पर दर्ज किया केस

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के तहत माजरा पुलिस ने दो अलग-अलग शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पांच के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय नीलम रानी पत्नी अमृत पाल निवासी भारापुर धौलाकुआं ने शिकायत दर्ज करवाई है कि पहली दिसंबर शाम को वह गेहूं के खेतों में आवारा पशुओं को भगाने जा रही थी। जब वह अपने खेतों से आवारा पशुओं को भगाकर वापस घर की तरफ आ रही थी तो एक युवक और दो लोग आए जो कि दो बाइकों पर सवार थे। उन तीनों ने उसको रोका व एक ने उसे थप्पड़ मारा और दूसरे ने चुन्नी खिंची और तीनों ने उसको धक्का दिया, जिसमें उसके कपड़े भी फट गए।

इसके बाद गांव के कुछ लोग आए उन्होंने उससे मारपीट व कपड़े फाड़े, जबकि स्थानीय ग्रामीणों ने उसको छुड़वाया। वहीं, दूसरी ओर सुखदेव कौर पत्नी भुपेंद्र सिंह निवासी धौलाकुआं ने शिकायत दर्ज करवाई है कि पहली दिसंबर को शाम के समय जब वह अपनी बकरी के लिए चारा लेने नया पंचायत भवन जो गुज्जर कालोनी रोड के समीप निर्माणाधीन है, वहां घास काट रही थी तो कुछ लोग वहां पर गाड़ी से आए व नीचे उतरकर सुखदेव कौर के नजदीक आते ही अश£ील बातें व हरकतें करने लगे। जब वह वहां से जाने लगी तो उन्होंने सुखदेव का रास्ता रोककर मारपीट की व उसके कपड़े भी फाड़ दिए। उसके बाद उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। घबराकर वह अपने घर चली गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से शिकायतें दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App