दो महीने में ही फट गया वाटर टैंक

By: Dec 3rd, 2021 12:45 am

सिटी रिपोर्टर-नाहन
जिला मुख्यालय नाहन के साथ लगते गांव आबड़ीवाला गाड़ा में जल जीवन मिशन के तहत निर्मित हुआ पेयजल टैंक निर्माण के मात्र दो माह के भीतर ही लीक हो गया है। इसके चलते इस योजना के तहत ग्रामीणों को टैंक से पेयजल आपूर्ति करना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग से पेयजल टैंक की निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े किए हैं। गांव आबड़ीवाला गाड़ा के सुरेश ठाकुर, राजकुमार, हीरा सिंह व नरेंद्र कुमार इत्यादि ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत विभाग ने जिस टैंक का निर्माण करवाया है, उसमें पानी की सप्लाई करते ही टैंक कई स्थानों से लीक कर रहा है। टैंक निर्माण में किस तरह की सामग्री का इस्तेमाल किया गया है यह भी सवालों के घेरे में है।

ग्रामीणों का कहना है कि टैंक को पेयजल आपूर्ति से पूर्व विभाग को समूचित जांच के बाद ही टैंक से पेयजल आपूर्ति को सुचारू करना चाहिए। उधर, जल शाक्ति विभाग नाहन के अधिशाषी अभियंमता ईं. आशीष राणा ने बताया कि उक्त टैंक का निरीक्षण किया जाएगा। वहीं, यदि निर्माण मेें कोताही बरती गई होगी तो संबंधित ठेकेदार को सख्त हिदायत देकर निर्माण गुणवत्तायुक्त सुनिश्चित किया जाएगा। गौर हो कि गांव आबड़ीवाला गाड़ा की लगभग दो हजार से ऊपर की आबादी को टैंक से पेयजल आपूर्ति की जानी है जोकि जल जीवन मिशन के तहत दी जानी ग्रामीणों द्वारा बताई गई है, मगर पेयजल आपूर्ति टैंक संचालित होने से पूर्व ही लीक हो गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App