नगरोटा बगवां में थमे बसों के पहिए

By: Dec 8th, 2021 12:55 am

पीस मील कर्मचारियों की टूल डाउन स्ट्राइक के चलते एचआरटीसी बसों की मरम्मत न होने से कई रूट बंद

कार्यालय संवाददाता-नगरोटा बगवां
हिमाचल पथ परिवहन निगम के अंतर्गत कार्यरत पीसमील वर्करों की राज्य व्यापी हड़ताल मंगलवार को दसवें दिन में प्रवेश कर गई। पिछले नौ दिन से कार्यशालाओं में कामकाज छोड़ बैठे वर्करों के गर्म रुख के चलते निगम की परिवहन व्यवस्था पर भी खासा दुष्प्रभाव पड़ा है । इसी के चलते नगरोटा बगवां डिपो के अंतर्गत भी निगम के कई रूट प्रभावित हुए हैं । सूत्रों की मानें तो 90 बसों के बेड़े में से रोजाना सड़क पर दौडऩे वाली करीब 75 बसों को मुरम्मत के लिए निगम की कार्यशालाओं में नियमित रूप से कार्य कर रहे इक्का-दुक्का कारीगरों पर ही निर्भर होना पड़ रहा है । हड़ताल के चलते बसों को मुरम्मत न मिल पाने की वजह से प्रबंधन को जहां कई रूट बंद करने पड़ गए हैं, वहीं कई रूट आधे तक सिमट कर रह गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक निगम को हड़ताल के चलते सुजानपुर, ज्वालाजी, चिंतपूर्णी, लाहला, पटियालकड़, मुहालकड़, ऐरला व धर्मशाला आदि कई रूट बंद करने पड़ गए हैं, जबकि स्थानीय स्तर पर चलने वाले कई रूटों की दूरी को समेट लिया गया है । जानकारी यह भी है कि कर्मियों के आभाव में करीब आधा दर्जन बसें वर्कशॉप में मुरम्मत को तरसती देखी जा सकती हैं, जबकि रूट पर गई कई बसें अन्य जिलों में फंस कर रह गई हैं । उधर नगरोटा बगवां में टूल डाउन स्ट्राइक पर बैठे करीब पांच दर्जन वर्करों ने मंगलवार को नौ दिन बाद भी अपना रुख स्पष्ट करते हुए सरकार द्वारा आधिकारिक आदेश न मिलने तक हड़ताल जारी रखने की बात कही। उनका साफ कहना है कि सरकार और प्रबंधन के जुबानी आश्वासनों से वे पूरी तरह ऊब चुके हैं तथा सरकार जब तक पूर्व में तय नीति को लागू नहीं करती, तब तक वे अपने आर-पार के संघर्ष को जारी रखेंगे। बता दें कि यहां 50 से ज्यादा पीस मील वर्कर मेकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, वेल्डर, ब्लैक स्मिथ, टर्नर, पेंटर, अप होस्टर, वाशर बॉय तथा टायर मैंन के रूप में कार्य कर रहे हैं ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App