एक्सटेंशन की अनुमति मिलने के बाद भी क्यों परेशान हैं आउटसोर्स कर्मी

By: Dec 5th, 2021 5:09 pm

हमीरपुर से सुरेंद्र ठाकुर 
जिला कोविड हैल्थ सेंटर एनआईटी में आउटसोर्स पर काम कर रहे कर्मचारियों ने रविवार को नेरी में पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर से मुलाकात की। नेरी शोध संस्थान में पहुंचे पंचायती राज मंत्री से मिलकर आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी व्यथा सुनाई है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को इनकी कार्यकाल अवधि बढ़ाने के लिए ज्ञापन भेजा था। अब स्वास्थ्य विभाग निदेशालय शिमला की तरफ से उन्हें 31 दिसंबर तक एक्सटेंशन देने का फैसला लिया गया है। पहली दिसंबर को यह निर्णय लिया गया है और बाकायदा इसका पत्र भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जारी किया गया है, लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डा. आरके अग्निहोत्री की तरफ से उन्हें ड्यूटी पर ज्वाइनिंग नहीं दी जा रही है। ऐेसे में सरकार से एक्सटेंशन की अनुमति मिलने के बाद ही इनकी सेवाएं बहाल नहीं हो पा रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App