मांगें नहीं मानीं तो बैठेंगे क्रमिक हड़ताल पर

By: Dec 3rd, 2021 12:45 am

स्टाफ रिपोर्टर — सुंदरनगर
सुंदरनगर एचआरटीसी वर्कशॉप में पीस मील कर्मचारियों ने सरकार और प्रबंधन को अनुबंध पर लाने का एक हफ्ते का अल्टीमेटम जारी कर दिया है। अन्यथा पीस मील कर्मचारी क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर देंगे, जिसके लिए सरकार और निगम का प्रबंधन वर्ग जिम्मेदार होगा। इस अवसर पर मंच के प्रदेश प्रेस सचिव घनश्याम ठाकुर ने बताया कि अभी तक पीस मिल कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया गया है। पीस मील कर्मचारी 20 अगस्त से लगातार संघर्ष कर रहे हैं। परिवहन मंत्री के आश्वासन के बाद भी मंच की मांगों को अनसुना किया जा रहा है, जबकि पहले 450 के करीब कर्मचारियों को अनुबंध में लाया जा चुका है।

128वीं बीओडी बैठक में इन्हीं कर्मचारियों के लिए पांच और छह साल की पॉलिसी भी बनी थी, जिसमें इन कर्मचारियों को अनुबंध में लाया जाता था, लेकिन 2017 के बाद इन कर्मचारियों को अनुबंध में नहीं किया गया। इस अवसर पर धर्म सिंह, रमेश कुमार, सुखदेव, कर्म चंद, अजय, राम लाल, नारायण, दिनेश, अतुल, कुशाल, पवन, आशीष, शिव कुमार, सुनील, सुरेश, राकेश, विजय, रूप सिंह सहित अन्य पीस मिल कर्मचारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App