शीत सत्र… विपिन परमार ने जांचीं तैयारियां

By: Dec 3rd, 2021 12:45 am

तपोवन में विधानसभा अध्यक्ष ने लिया जायजा, सत्र में आयोजित होंगी कुल पांच बैठकें

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—धर्मशाला
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि शीतकालीन सत्र तपोवन में दस से 15 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी। एक दिन गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए भी निर्धारित किया है। सत्र के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की पूरी तरह से अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। पहले दिन दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके कार्यों को याद किया जाएगा। 29 नवंबर तक कुल 576 सूचनाएं आई हैं। सत्र में तारांकित और अतरांकित सभी तरह के सवाल आए हैं। इसके अलावा नियम 62-101 ओर 130 के अंतर्गत सूचनाएं आई हैं, जिन्हें सरकार को भेज दिया है। इस सत्र में जलशक्ति विभाग, पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य महकमा सहित विभिन्न विषयों पर महत्त्वपूर्ण चर्चा होने वाली है। विपिन सिंह परमार ने धर्मशाला तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को तपोवन में विधानसभा के सभागार में शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए विपिन सिंह परमार ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान धर्मशाला तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही ट्रैफिक प्लान भी तैयार करने को कहा है। विधानसभा परिसर में पेयजल, व विद्युत व्यवस्था को भी बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए हैं।

साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं तथा कोविड टेस्टिंग इत्यादि के लिए भी विशेष स्थान चयनित किया जाएगा। सत्र में भाग लेेने आने वाले अतिथियों के ठहरने और खाने इत्यादि भी भी उचित व्यवस्था रहेगी। विधानसभा परिसर तथा इसके आसपास पार्किंग इत्यादि के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई है। इससे पहले विधानसभा के सचिव यशपाल शर्मा ने तैयारियों को लेकर विस्तृत जानकारी दी। उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने कहा कि विधानसभा सत्र को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं तथा विभिन्न विभागीय अधिकारियों को कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा व एसडीएम शिल्पी बेक्टा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App