फोर्टिस में बेरिएट्रिक सर्जरी पर कार्यशाला

By: Dec 4th, 2021 12:02 am

मोहाली, 3 दिसंबर (निसं)

फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने उत्तर भारत में पहली बार बेरियाट्रिक सर्जरी पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा के सर्जनों को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान डॉ. अमित गर्ग, बेरिएट्रिक और एडवांस्ड लेप्रोस्कोपिक सर्जन, फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने मोटापे से संबंधित विभिन्न जटिलताओं और बेरिएट्रिक सर्जरी प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोटापे से पीडि़त होना न केवल स्वास्थ्य के लिए खतरा है, बल्कि हृदय रोगों के अलावा मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हाई कोलेस्ट्रॉल, जोड़ों के दर्द जैसी कई बीमारियों के लिए एक खुला निमंत्रण है।अफोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली पूरे उत्तर भारत में एकमात्र अस्पताल है, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार मधुमेह और मोटापे से ग्रस्त मरीजों के इलाज के लिए विभिन्न प्रकार की सर्जिकल मेडिकल प्रोसिजर्स की पेशकश करता है। बेरिएट्रिक सर्जरी के विभिन्न रूपों पर चर्चा करते हुएए डॉ. गर्ग ने कहा कि मोटापा अब एक कॉस्मेटिक इश्यू नहीं है, बल्कि एक मेडिकल रोग है। वजन घटाने को बैरिएट्रिक सर्जरी सबसे सफल और वैज्ञानिक रूप से सिद्ध तरीका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App