न मिला कालेज, न ही हेलिटैक्सी सेवा

By: Jan 17th, 2022 12:21 am

स्पीति पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने नहीं की नई घोषणाएं, लोगों की उम्मीदें टूटी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—काजा
स्पीति के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर न तो घाटी के लोगों को हेलिटैक्सी सेवा उपलब्ध करवा पाए और न ही स्पीति में कालेज को दोबारा खोलने की घोषणा कर पाए। ऐसे में स्पीति के सैकड़ों लोगों की उम्मीदें पूरी नहीं हो पाई। मुख्यमंत्री अन्य जिलों की बातें सुना घाटी से चलते बने। लाहुल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने मुख्मंत्री के स्पीति दौरे को पूरी तरह से फ्लाप करार दिया है। यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल मेंं स्पीति घाटी के छात्रों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए पूर्व की वीरभद्र सरकार ने स्पीति घाटी में कालेज खोलने की कवायद शुरू की थी और बाकायदा कालेज की आधारशिला भी रखी गई थी।

यही नहीं पूर्व की कांग्रेस सरकार ने कालेज के निर्माण के लिए बजट भी जारी किया था लेकिन सत्ता परिवर्तन होते ही जयराम सरकार ने जहां सबसे पहले स्पीति घाटी में कालेज को बंद करवाया वहीं अन्य विकास कार्यों को भी रोक दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में स्पीति घाटी के छात्र घरों से सैकड़ों मील दूर अन्य जिलों में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए मजबूर हैं। क्योंकि स्पीति घाटी में न तो कालेज की व्यवस्था है और न ही वर्तमान सरकार ने कालेज के खोलने को लेकर कोई नया निर्णय लिया है। ठाकुर ने कहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के एक दिवसीय दौरे को ध्यान में रखते हुए घाटी के लोगों को यह उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री स्पीति में कालेज खोलने की घोषणा को अमलीजामा पहनाएंगे और स्पीति के लोगों को कॉलेज के रूप में बड़ा तोहफा देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रवि ठाकुर ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने अपने करीब 30 मिनट के भाषण में हेलिटैक्सी सेवा का जिक्र तक नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की जयराम सरकार ने सत्ता में आने के बाद से ही जहां जनजातीय क्षेत्र में रह रहे लोगों की अनदेखी की है वहीं, यहां विकास कार्य करवाने में भी भाजपा सरकार पूरी तरह असफल रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App