पर्यटकों के लिए बहाल नहीं हुई अटल टनल

By: Jan 15th, 2022 12:12 am

सोलंगनाला से आगे जाने पर पाबंदी, स्थानीय लोगों के फोर बाई फोर वाहन ही भेजे

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — केलांग
सीमा सड़क संगठन बीआरओ ने केलांग-मनाली नेशनल हाई-वे यातायात के लिए भले ही बहाल कर दिया है, लेकिन पर्यटकों के लिए अटल टनल अभी तक बहाल नहीं हो पाई है। एक तरफा यातायात होने और बर्फ अधिक होने के कारण पर्यटकों को सोलंगनाला से आगे आने नहीं दिया जा रहा। हालांकि, स्थानीय लोगों के फोर बाई फोर वाहनों को इस मार्ग पर जाने की अनुमति दी जा रही है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बीआरओ ने मनाली-केलांग नेशनल हाई-वे बहाल किया है, लेकिन इस सड़क पर अभी भी वाहन चलाना जोखिम भरा है। एक तो सड़क सिंगल लेन है, जिस वजह से वाहनों को पास लेने की जगह नहीं है। वहीं, सडक पर फिसलन की वजह से छोटे वाहन फिलहाल इस सड़क पर चल नहीं पा रहे। ऐसे में मनाली से टनल की ओर आने वाले पर्यटकों को सोलंगनाला में ही रोका जा रहा है।

इससे आगे सिर्फ लाहुल और पांगी क्षेत्र के फारे बाई फोर वाहन और चेन लगे वाहनों को ही आने की अनुमति दी जा रही है। लाहुल पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि लाहुल-स्पीति और पांगी के स्थानीय निवासियों के लिए फोर बाई फोर वाहनों और जंजीरों के साथ टाटा सूमों के लिए सोलंगनाला से सिस्सू तक सड़क खुली है, लेकिन पर्यटक वाहनों को ऊपर की ओर जाने की अनुमति नहीं है। पुलिस के अनुसार सड़क एक तरफा होने के कारण यातायात की आवाजाही के लिए सिस्सू और धुंधी नियंत्रण कक्ष को संदेश दिया गया है। यहां बारी-बारी वाहनों को छोड़ा जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App