लाहुल घाटी में बर्फबारी शुरू

By: Jan 18th, 2022 12:12 am

प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, जनता को ऊंचे इलाकों में न जाने की दी सलाह

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—केलांग
जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। घाटी की ऊंची चोटियां फिर बर्फ से लकदक हो गई हैं, जबकि निचले इलाकों में भी दोपहर बाद बर्फ के फाहे गिरने शुरू हो गए। इससे पूरी लाहुल घाटी शीतलहर की चपेट में आ गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर पांच दिनों तक मौसम खराब रहने की आशंका जताई गई है। प्रशासन ने मौसम पूर्वानुमान के आधार पर घाटी में अलर्ट जारी कर लोगों से ऊंचे एवं कम तापमान वाले इलाकों की ओर यात्रा करने से बचने की अपील की है। मौसम विभाग ने 17 से 21 जनवरी तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का अलर्ट जारी किया है। लाहुल घाटी में भी इस दौरान भारी बर्फबारी की आशंका व्यक्त की गई है।

इसके मद्देनजर प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से ऊंचे व कम तापमान वाले इलाकों की ओर नहीं जाने की सलाह दी है। प्रशासन ने सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों, एनजीओ व ट्रैकर आदि से भी अपील की है कि वह खराब मौसम के संदर्भ में अधिक से अधिक लोगों को अवगत करवाएं। कार्यकारी उपायुक्त लाहुल-स्पीति प्रिया नागटा ने जनहित में आदेश जारी कर सभी खराब मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की है। उधर, दोपहर बाद लाहुल घाटी में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। घाटी के अधिकतर ऊंचे इलाकों में बर्फबारी होने के कारण ठंड का प्रकोप और तेज हो गया है। इसके अलावा मनाली की ऊंची चोटियों पर भी हिमपात हुआ। मनाली की ऊंची चोटियों रोहतांग पास, सेवन सिस्टर पीक, घेपन पीक व फ्रेंडशिप पीक आदि में बर्फबारी हुई है। मौसम खराब रहा तो निचले इलाकों में भी बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App