वॉर मेमोरियल नाहन में हो रहा रंग-रोगन

By: Jan 19th, 2022 12:19 am

26 जनवरी की तैयारियों में जुटा प्रशासन, वाइस एडमिरल आरकेएस गांधी ने 1988 में सिरमौर को किया था समर्पित

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
जिला मुख्यालय नाहन के कालीस्थान तालाब के समीप स्थित वॉर मेमोरियल को 26 जनवरी के लिए सुसज्जित किया जा रहा है। किसी भी राष्ट्रीय और सैन्य दिवस कार्यक्रम की शुरुआत नाहन के वॉर मेमोरियल से ही की जाती है। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के लिए प्रशासन के द्वारा वॉर मेमोरियल के रंग-रोगन का कार्य शुरू कर दिया गया है। गौर हो कि वॉर मेमोरियल नाहन दो मई, 1988 को वाइस एडमिरल आरकेएस गांधी के द्वारा सिरमौर के लोगों को समर्पित किया गया था। नाहन में स्पेशल फोर्सेज का मुख्यालय भी है। लिहाजा इस मेमोरियल का महत्त्व ओर भी ज्यादा बढ़ जाता है। बड़ी बात तो यह है कि स्टेट टाइम से लेकर आज तक जिन वीर योद्धाओं ने मातृभूमि के लिए अपनी जान न्योछावर की है उनके नाम इस वॉर मेमोरियल पर अंकित किए गए हैं। वॉर मेमोरियल को फस्र्ट पैरा स्पेशल फोर्सेज के द्वारा मूर्त रूप दिया गया था, जिसका मौजूदा समय रखरखाव जिला प्रशासन और नगर प्रशासन करता है।

इस वॉर मेमोरियल पर लांस नायक राम बहादुर 1915, दिल बहादुर 1915, गोपी सिंह 1915, वीर बहादुर 1915, नायक बहादुर सिंह 1916, चालक मंगतू 1917, तेज सिंह 1919, देवीदास 1918 यह करीब 80 के लगभग वह वॉरियर हैं जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध में हिस्सा लिया था। इनके अलावा दूसरी वल्र्ड वॉर 1941 में हिस्सा लेने वाले वीर सैनिकों का भी नाम इस वॉर मेमोरियल पर दर्ज है। तो वहीं फस्र्ट पैरा स्पेशल फोर्स के उन वीर योद्धाओं का भी नाम दर्ज है जिन्होंने ऑपरेशन ब्लू स्टार 1984 में हिस्सा लिया था। जिनमें राम सिंह, धर्म सिंह, गिरधारी लाल यादव, रमेश कुमार, धन्नाराम, कर्म सिंह, जरनैल सिंह आदि करीब 17 नाम भी इस वॉर मेमोरियल की शोभा बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा 1987-89 में श्रीलंका के लिए शांति सेना में हिस्सा लेने वाले वीर योद्धा सुखवंत सिंह, सरविंद्र सिंह, मोहिंद्र सिंह, रामपाल, मोहन लाल, वाईवी प्रसाद जैसे वीर योद्धाओं के नाम शामिल हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में हुए ऑपरेशन प्रकाश में हिस्सा लेने वाले वीर योद्धा सूबेदार महेंद्र सिंह, रामनिवास हवलदार, अनिल कुमार आदि करीब 19 योद्धाओं के नाम भी वॉर मेमोरियल पर सुशोभित हैं। जम्मू-कश्मीर में हुए ऑपरेशन विजय के हीरो हवलदार डोला राम, जम्मू-कश्मीर के ही ऑपरेशन रक्षा में हिस्सा लेने वाले कैप्टन सुंदरम, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, हवलदार जगदीश सिंह, सूबेदार रामकुमार, मेजर उदय सिंह, नायब सूबेदार खेमराज का नाम भी शामिल है। इसके अलावा एसपी रामचंद्र डोगरा रेजिमेंट 1971, भूप सिंह डोगरा रेजिमेंट 1965, लांस नायक हुकमा राम डोगरा रेजिमेंट 1965, राइफलमैन अमर सिंह जेके राइफल्स 1965, प्रीतम सिंह जेके राइफल 1965 करीब 16 भारतीय सेना के वीर योद्धा इस वॉर मेमोरियल पर अपनी अमिट छाप बनाए हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App