पंजाब में शराब-नशीले पदार्थों संग 14 लाख की नकदी जब्त, सर्विलांस टीमों ने नाकाबंदी कर की कार्रवाई

By: Jan 16th, 2022 12:04 am

चंडीगढ़, 15 जनवरी (ब्यूरो)
पंजाब राज्य में विधानसभा चुनाव के ऐलान के उपरांत राज्य में लागू हुए आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान 14 जनवरी 2022 तक कुल 40.31 करोड़ की वस्तुएं और नकदी ज़ब्त की गई है। इस संबंधी मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब डॉ. एस करुणा राजू ने बताया कि राज्य में विभिन्न सर्विलांस टीमों द्वारा 2.72 लाख लीटर शराब पकड़ी गई है, जिसकी कीमत 81 लाख रुपए बनती है। उन्होंने बताया कि इसी तरह राज्य में नशीले पदार्थ भी पकड़े गए हैं, जिनकी कीमत 38.93 करोड़ बनती है। इसके अलावा राज्य में 14 लाख रुपए की नकद राशि भी ज़ब्त की गई है। डॉ. राजू ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के मद्देनजऱ राज्य में 1064 संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई है।

इसके अलावा राज्य में 2222 ऐसे लोगों की पहचान की गई है, जो कि अमन सुरक्षा में रुकावट पैदा कर सकते हैं, जिनमें से 894 के खि़लाफ़ कार्रवाई कर दी गई है और बाकी रहते व्यक्तियों के खि़लाफ़ जल्द कार्रवाई कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य में 3692 नाके स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसी तरह सुरक्षा की दृष्टि से कार्रवाई करते हुए 118 लोगों के खि़लाफ एहतियातन कार्रवाई अमल में लाई गई है। राज्य में इस समय 2064 ग़ैर ज़मानती वारंट के मामलों पर कार्रवाई की जा चुकी है, जबकि बाकी 239 के खि़लाफ़ कार्रवाई जारी है। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 323102 लाइसेंसी हथियार जमा हो चुके हैं और आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के उपरांत 20 ग़ैर लाइसेंसी हथियार पकड़े गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App