15 करोड़ खर्च, फिर भी सड़क पर गड्ढे कायम

By: Jan 20th, 2022 12:52 am

मैहरे से घोड़ीधबीरी आना हुआ मुश्किल, लोगों ने पीडब्ल्यूडी पर उठाए सवाल

नवनीत सोनी-बड़सर
प्रदेश सरकार चाहे कितना भी सड़कों को गड्ढा मुक्त होने के दावे करे, लेकिन बड़सर क्षेत्र की कई सड़कें हैं, जो बेहद खस्ताहाल हैं। ये सड़कें लोक निर्माण विभाग व सरकार के समस्त दावों की पोल खोल रहीं हंै। सड़कों की खराब हालत को सुधारने के लिए पेमेंट होने के बाद अब ठेकेदार विभाग की भी सुनने को तैयार नहीं है। बड़सर में सड़कों का काम पूरा होने के बाद न तो विभाग सरकार की सुन रहा है और न ही ठेकेदार विभाग की। ऐसे में अब क्षेत्र की बेबस जनता आखिर किसके पास फरियाद लेकर जाए। बड़सर लोक निर्माण विभाग व ठेकेदार सड़कों के विस्तारीकरण में अनियमितताओं को लेकर इससे पहले भी कई बार प्रदेश भर में सरकार की फजीयत करवा चुके हैं। बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने विधानसभा विस के दौरान बड़सर की सड़कों को लेकर लोक निर्माण विभाग व प्रदेश सरकार पर कई सबाल उठाए थे। उस दौरान भी प्रदेश सरकार लोक निर्माण विभाग व ठेकेदारों की पैरवी करते नजर आए थे, लेकिन धरातल की स्थिति अब सरकार के चक्षुओं को खोलते हुए दावों की पोल खोल रही है।

आलम यह है कि बड़सर उपमंडल के अधीन मैहरे-घोड़ीधबीरी वाया बिझड़ी सड़क मार्ग के विस्तारीकरण पर 15 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की गई। सड़क के निर्माण कार्य में अनियमितताओं को लेकर उस दौरान भी लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल स्थानीय जनता ने उठाए थे, लेकिन लोक निर्माण विभाग संबंधित ठेकेदार पर इतना मेहरबान था कि उसे कुछ नहीं दिखाई दिया। अभी सड़क मार्ग को बनाए कुछ ही समय हुआ है कि करीब 27 किलोमीटर लंबी मैहरे-घोड़ी धबीरी सड़क फिर गड्ढों में तबदील हो चुकी है। कई स्थानों पर हालत इतनी खराब है कि बिना बारिश के भी सड़क मार्ग तालाब का रूप धारण किए हुए है। सड़क मार्ग की इस हालत से लोक निर्माण विभाग भी अनजान नहीं है, लेकिन विभाग गहरी नींद से नहीं जागा पाया है। मैहरे-घोड़ी धबीरी सड़क मार्ग को लेकर स्थानीय जनता ने एक बार फिर प्रदेश सरकार व स्थानीय लोक निर्माण विभाग पर कई सवाल खड़े किए है, जो सरकार की फजीयत के लिए काफी है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App