भारत विरोधी 35 यू-ट्यूब चैनल बैन, दो वेबसाइट्स पर भी रोक, फर्जी खबरें फैलाने के आरोप में केंद्र की कार्रवाई

By: Jan 22nd, 2022 12:10 am

दो ट्विटर, दो इंस्टाग्राम, एक फेसबुक अकाउंट पर भी गिरी गाज
पाक से चलाए जा रहे इन चैनल्स के थे 1.2 करोड़ सब्सक्राइबर्स

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली
भारत विरोधी दुष्प्रचार और फर्जी खबरें फैलाने के आरोप में बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्र सरकार ने 35 यू-ट्यूब चैनल, दो ट्विटर अकाउंट, दो इंस्टाग्राम अकाउंट, एक फेसबुक अकाउंट और दो वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है। मंत्रायल के संयुक्त सचिव विक्रम सहाय ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि इन चैनल्स पर 1.2 करोड़ सब्सक्राइबर्स थे और इनके व्यूज मिलियन में थे। इन सभी चैनल्स के जरिए भारत विरोधी प्रोपेगैंडा फैलाया जा रहा था।

विक्रम सहाय ने बताया कि ये सभी चैनल्स और अकाउंट पाकिस्तान से संचालित होते हैं और भारत विरोधी समाचार और अन्य सामग्री फैलाते हैं। ये सभी नेटवर्क भारत में फेक न्यूज फैलाने के उद्देश्य से खोले गए थे। इन चैनलों में आम हैशटैग और एडिटिंग इस अंदाज में की जाती थी कि दर्शक इसका यकीन कर ले। इतना ही नहीं कुछ यू-ट्यूब चैनल पाकिस्तानी टीवी समाचार चैनलों के एंकर द्वारा संचालित किए जा रहे थे। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भी भारत विरोधी प्रोपेगैंडा फैलाने वाले 20 यू-ट्यूब चैनलों और दो वेबसाइटों पर बैन लगाया गया था। गुरुवार को ही केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि हमने भारत विरोधी दुष्प्रचार और फेक न्यूज फैलाने वाली वेबसाइटों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है। ये यू-ट्यूब चैनल और वेबसाइट पाकिस्तान से चलाए जा रहे एक दुष्प्रचार नेटवर्क से संबंधित हैं और भारत से संबंधित विभिन्न संवेदनशील विषयों के बारे में फर्जी खबरें फैला रहे थे। यह सूचना युद्ध का नया तरीका है और सरकार इसको लेकर अब सख्त हो गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App