वैक्सीनेशन को बर्फ में 40 किलोमीटर का सफर

By: Jan 19th, 2022 12:22 am

स्वास्थ्य विभाग के जज्बे को सलाम
स्वास्थ्य कर्मियों के लिए टीकाकरण अभियान बना चुनौती

कार्यालय संवाददाता- भरमौर
किशोरों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए जनजातीय क्षेत्र भरमौर में स्वास्थ्य विभाग को कड़ी चुनौती पेश आ रही है। उपमंडल के कई हिस्से अभी तक बर्फ की कैद में है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन इलाकों में पहुंच कर वैक्सीनेशन के कार्य को अंजाम तक पहुंचा रही है। इसी कड़ी में विभाग की टीम बडग्रां तक के चालीस किलोमीटर के सफर को पैदल बर्फ में कर बच्चों को वैक्सीन लगाई। बड़ी बात यह है कि इस टीम ने शिविर स्थल तक पहुंचने के लिए 40 किलोमीटर के सफर के बीच तीन ग्लेशियरों को पार किया।

लिहाजा बर्फ में फिसलते-गिरते और एक दूसरे को संभालते यह टीम बडग्रां पहुंची। बहरहाल टीम तीन दिनों से बडग्रां में ही है। चूंकि स्कूल के नजदीकी गांव के बच्चों को वैक्सीन लगा दी है, जबकि दूरदराज के बच्चों को लगवाने के लिए बुलाया गया है। बता दें कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर में करीब एक दशक के लंबे अंतराल के बाद जनवरी के प्रथम सप्ताह में भारी हिमपात हुआ है। इसके चलते जनजातीय क्षेत्र में जनजीवन भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। क्षेत्र में दर्जनों गांव ऐसे हैए जहां पर बर्फबारी के बाद भी हालात सामान्य नहीं हो पाया है। इन गांवों के लोगों को मौजूदा समय में पैदल सफर करना पड़ रहा है। उधर, खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डा. अंकित शर्मा ने बताया कि ऐसे ही कर्मठ कर्मचारियों के दम पर विभाग वैक्सीनेशन के काम को समय पर अंजाम तक पहुंचाएगा। साथ ही उन्होंने टीम के इस हौंसले और जज्बे की भी जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि बर्फबारी के बाद भी विभाग की टीमें चुनौतियों को पार करते हुए अपने काम को अंजाम तक पहुंचाने में जुटी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App