5G: जियो की एक हजार शहरों में 5जी लांच करने की तैयारी

By: Jan 23rd, 2022 12:03 am

नई दिल्ली। रिलायंस जियो देश के एक हजार शहरों में 5जी लॉन्च की तैयारी कर रहा है। कंपनी अपने 5जी नेटवर्क पर हेल्थकेयर और इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन के टेस्ट कर रही है। 5जी नेटवर्क पर डेटा की खपत अधिक होगी, इसलिए कंपनी उ’च खपत वाले इलाकों और ग्राहकों की पहचान के लिए हीट मैप्स, &-डी मैप्स और रे ट्रेसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है, ताकि ग्राहकों की जरूरत के मुताबिक एक मजबूत नेटवर्क खड़ा किया जा सके। रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजों में यह बात उभर कर सामने आई। 5जी सॉल्यूशंस को डिवेलप करने के लिए जियो ने कई टीमें बनाई हैं, जिन्हें भारत के साथ-साथ अमरीका में भी तैनात किया गया है, ताकि वे विभिन्न प्रकार के 5जी सॉल्यूशंस को डिवेलप कर सकें। कंपनी का मानना है कि यह टीमें ऐसे 5जी सॉल्यूशंस तैयार करेंगी, जो तकनीकी स्तर पर दुनिया के समकक्ष या उनसे बेहतर होंगे। इसके अलावा कंपनी ने यूरोप में एक टेक्नोलॉजी टीम भी बनाई है जो 5जी से आगे की तैयारी करेगी। 5जी की तेजी से तैनाती के लिए कंपनी बुनियादी ढांचे को भी तेजी से बढ़ा रही है। साइट्स पर फाइबर और बिजली की उपलब्ध्ता को भी बढ़ाया जा रहा है, ताकि जब 5जी रोलआउट का वक्त आए, तो इसमें कोई रुकावट या देर न हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App