जीपीएस-कैमरों से लैस 81 फ्लाइंग स्क्वॉड टीमें करेंगी निगरानी

By: Jan 21st, 2022 12:02 am

निजी संवाददाता— जालंधर

पंजाब में जालंधर जिला के सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में अनाधिकृत गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए जीपीएस युक्त और 360 डिग्री कैमरा लगे वाहनों से सभी क्षेत्रों में चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है। जिला उपायुक्त घनश्याम थोरी ने गुरुवार को बताया कि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 81 उडऩ दस्ते की टीमें वाहन के ऊपर लगे जीपीएस और कैमरा से यह जांच कर रहे हैं कि क्या राजनीतिक दल/उम्मीदवार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करके किसी चुनावी कदाचार में लिप्त हैं। उपायुक्त घनश्याम थोरी ने अपने कार्यालय में इन वाहनों के कामकाज का जायजा लेते हुए कहा कि इन वाहनों की जिला स्तर पर नियंत्रण स्तर पर चुनाव प्रकोष्ठ द्वारा रियल टाइम फीड के माध्यम से निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए वर्तमान में 27 वाहन तीन शिफ्टों में निगरानी टीमों के साथ सड़कों पर हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वाहन में एक ऑपरेटर, एक पुलिसकर्मी और एक चालक सहित तीन कर्मी होते हैं, जो वाहन को अपने-अपने क्षेत्रों में चलाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि एमसीसी के उल्लंघन में लिप्त पाए जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App