वैक्सीन लगवा चुके 90 फीसदी लोग कोरोना संक्रमित

जिला स्वास्थ्य विभाग की स्टडी से खुलासा,रोजाना संक्रमितों में दोनों डोज लेने वाले आ रहे चपेट में

राजेंद्र सिंह-सोलन
कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा लेने वाले लोग भी कोरोना संक्रमण से सुरक्षित नहीं हैं। जिले में रोजाना पॉजिटिव आने वाले कोरोना मामलों में 90 फीसदी वैक्सीनेशन लगा चुके लोग शामिल है। इस बात का खुलासा जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक की गई स्टडी से हुआ है। जिले में रोजाना लिए जाने वाले सैंपल की तुलना में करीब 20 फीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाए रहें हैं। जिनमें से 90 फीसदी पॉजिटिव आने वाले लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। जिले में पिछले एक सप्ताह तक रोजाना लिए जाने वाले सैंपल की तुलना में पोजिटिव मामलों की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है। एक सप्ताह पूर्व कोरोना मामलों की रफ्तार 2 फीसदी से भी नीचे थी, जिसका ग्राफ 10 गुना बढ़ गया है। अगर यही रफ्तार रही तो आने वाले दिनों में कोरोना पॉजिटिव मामलों के आंकड़ों का ग्राफ काफी ऊपर जाने के आसार साफ दिखाई दे रहें हैं। हालांकि कोरोना के प्रभाव से काफी हद तक बचने के लिए वैक्सीनेशन अति आवश्यक है, लेकिन वैक्सीन लगवाने के बावजूद पॉजिटिव आने वाले मामलों की प्रतिशतता हैरानी में डालने के साथ लोगों को सोचने पर भी मजबूर कर रही है। (एचडीएम)

जिला में 13 लाख 88 हजार को लग चुकी वैक्सीन
जिला सवास्थ्य विभाग के आकड़ों के अनुसार जिले में अभी तक 13 लाख 88 हजार लोगों को कोरोनो की वैक्सीन लग चुकी है। आने वाले दिनों में यह आंकड़ा 14 लाख पार कर जाएगा। वैक्सीन लगा चुके लोगों में 18 से 60 वर्ष आयु वर्ग और इससे ऊपर के लोग और 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर भी शामिल है।

विदेश से लौटे पांच लोग भी कोरोना पॉजिटिव
जिले में अभी तक 337 लोग विदेश से लौट चुके हैं। जिनमें से होम क्वारंटाइन के आठवें दिन लिए गए सैंपल में पांच लोग आरटीपीसीआर रिपोर्ट में कोरोनो पॉजिटिव पाए गए हैं। 

एक हफ्ते में पॉजिटिव आए लोगों की प्रतिशतता
तिथि कुल सैंपल पॉजिटिव प्रतिशतता
7 जनवरी 1069 108 10.10
8 जनवरी 919 116 12.62
9 जनवरी 771 94 12.19
10 जनवरी 724 169 23.34
11 जनवरी 1617 286 17.68
12 जनवरी 1773 294 16.58
13 जनवरी 1460 258 17.67
14 जनवरी 1910 364 19.057