धर्मपुर-सरकाघाट सड़क पर जरा बच के

By: Jan 20th, 2022 12:45 am

धर्मपुर, लोंगणी, हुकल, पाड़छु, दमसेहरा मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे, विभाग पर अनदेखी के आरोप

भवानी दत्त मंडयाल — धर्मपुर
अगर धर्मपुर से सरकाघाट तक का सफर करना हो तो वापस आने पर शरीर को गर्म तेल का मालिस करना पड़ता है, ये कहना है रोजाना सरकाघाट की ओर आने व जाने वाले वाहन चालकों और यात्रियों का। वाहन चालकों का कहना है कि हम प्रतिदिन धर्मपुर से सरकाघाट व सरकाघाट से धर्मपुर ड्यूटी या अन्य निजी व सरकारी कार्य से जाना होता है, लेकिन जालंधर-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग, जो धर्मपुर, लोंगणी, हुकल, पाड़छु, दमसेहरा से होकर गुजरता है, इस मार्ग पर वाहन चलाते वक्त जरा भी एहसास नहीं होता कि हम किसी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर वाहन चला रहे हैं। इस मार्ग पर जगह-जगह सड़क पर गड्ढे पड़े हैं, जिनको भरने के लिए विभाग जरा भी जहमत नहीं उठा रहा है। सड़क के किनारे गड्ढों में पानी भरा है और जगह-जगह कीचड़ फैला है। हुककल से पाड़छु तक तो यह हाल है कि बहुत सी जगह जो ल्हासे जुलाई अगस्त की बरसात में गिरे थे, उनका मलवा भी सही तरीके से नहीं उठाया गया है, जिससे हुककल से पाड़छू तक कि सड़क उबड़-खाबड़ व जगह-जगह कीचड़ बिखरा पड़ा है। इस कारण वाहन चालकों को जहां वाहन चलाने में परेशानी हो रही है।

राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर भी वाहनों पास देना मुशिकल कार्य है। गौरतलब है कि हुककल से पाड़छू तक सड़क मार्ग की वर्षों से यही हालत बनी है, जिसमें अनगिनत सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी हंै और बहुत से लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ी है। इतना ही नहीं पाड़छू पुल के पास बनी वर्षा शालिका, जिसे किसी ट्रक ड्राइवर ने वर्ष 2019 में तोड़ दिया था, आज तक विभाग ने उस वर्षा शालिका को बनाने के लिए कोई पहल नहीं कि है। यात्रियों को बरसात व धूप में बैठकर बस का इंतजार करना पड़ता है। वाहन चालकों संत राम, प्रवीण राणा, विजय कुमार भारद्वाज, रूप सिंह ठाकुर, राकेश भारद्वाज, बलवंत शर्मा, पवन गुलेरिया, हंसराज गुलेरिया, सुनील गुलेरिया, विजय गुलेरिया, अधिवक्ता सुरेश शर्मा, राजेंद्र चौहान और अन्य वाहन चालकों ने इस सड़क मार्ग को सही करवाने की मांग राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिकारियों से की है। उधर, अधिशाषी अभियंता राष्ट्रीय उच्च मार्ग समीरपुर प्रमोद कश्यप ने कहा कि यह सड़क मार्ग अब एनएचएआई के अधीन है, उसके तहत इस मार्ग को पक्का करने के टेंडर हो गए हैं। जल्दी ही कार्य शुरू हो जाएगा। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App