अक्षय ने बनाया 125 की स्पीड वाला ड्रोन, पालमपुर के होनहार का कमाल, पुलिस-प्रशासन को फ्री सर्विस की पेशकश

By: Jan 22nd, 2022 12:03 am

संजीव बाघला — पालमपुर

पालमपुर के निवासी अक्षय मिश्रा, जिन्होंने इंटरनेट से सीख कर एक ऐसा ड्रोन कैमरा तैयार किया है, जो 125 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आसमान में उड़ सकता है। इसका कंट्रोल उनके हाथ में ही रहेगा। कोरोना काल के इस संकट में अक्षय मिश्रा प्रशासन को अपनी सेवाएं नि:शुल्क देने को आगे आए हैं, जिन्होंने आज रोड सेफ्टी क्लब की हुई बैठक में एसडीम पालमपुर को आज अपनी सेवाएं नि:शुल्क देने की बात कही, जिसका पुलिस प्रशासन ने स्वागत किया। अक्षय मिश्रा ने कहा कि पुलिस या अन्य विभाग उनके इस ड्रोन को इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसका वह कोई पैसा नहीं लेंगे और जब भी पुलिस को कहीं भी सर्विलेंस के लिए उनकी जरूरत होगी, वह हमेशा उपलब्ध रहेंगे।

अक्षय मिश्रा अभी धर्मशाला कालेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहे हैं, जिन्होंने भिन्न-भिन्न प्रकार के ड्रोन कैमरे खुद तैयार किए हैं, जिनकी पहले भी काफी चर्चा हो चुकी है। अक्षय मिश्रा ने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश के पहले लाइसेंस युक्त युवा है, जो अपना ड्रोन आसमान में कुछ सिक्योरिटी वाले इलाकों को छोड़कर आसमान में उड़ा सकते हैं। बता दें अक्षय पालमपुर क्षेत्र में बढ़ रहे चोरियों या ड्रग्स इत्यादि के मामले पर पुलिस को पूरी मदद दे सकते हैं। इलाके में लोग प्रोटोकॉल नियम निभा रहे हैं या नहीं उस पर भी उनका यह ड्रोन कैमरा महत्त्वपूर्ण साबित हो सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App