पंजाब में शांतिपूर्वक-पारदर्शी चुनाव को इंतजाम कड़े,  रिटर्निंग-पुलिस अधिकारियों ने निकाला फ्लैग मार्च

By: Jan 16th, 2022 12:04 am

निजी संवाददाता — होशियारपुर
विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में रिटर्निंग अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में फ्लैग मार्च निकाले गए ताकि लोगों में अमन-कानून की स्थिति को और मजबूत कर शांतिमय ढंग से चुनाव प्रक्रिया को संपन्न किया जा सके। जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर जिले में सभी सुरक्षा इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं ताकि लोगों को किसी किस्म की परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि जिले में सातों विधान सभा क्षेत्रों होशियारपुर, गढ़शंकर, चब्बेवाल, उड़मुड़, शाम चौरासी, दसूहा व मुकेरियां में रिटर्निंग अधिकारी संबंधित डीण्एसण्पी के साथ तालमेल बनाकर सुरक्षा व्यवस्था यकीनी बना रहे हैं। जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में पैरा मिलिट्री फोर्सिंज की कई कंपनियां जिले में पहुंच रही हैं।

उन्होंने बताया कि विधान सभा चुनावों के मद्देनजर जिले में पैरा मिलेट्री फोर्स व स्थानीय पुलिस फोर्स संयुक्त तौर पर जिम्मेदारी निभाएंगी, जिससे अमन-कानून की स्थिति पर पैनी नजर रखने में बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि जिले में हथियार लेकर चलने पर पाबंदी के पहले ही आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही लाइसेंसी हथियार भी जमा करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले की सीमा के अंदर नाके लगाकर चैकिंग शुरु कर दी गई है, जो कि आने वाले समय मे और तेज की जाएगी। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश सीमा पर पड़ते गांवों व सभी लिंक सड़कों पर नाकाबंदी कर चैकिंग बढ़ा दी गई है। अपनीत रियात ने जिला प्रशासन की हर कीमत पर कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए दृढ़ वचनबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए प्रशासन की ओर से चुनाव के दौरान पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा प्रणाली को अधिक जवाबदेह व कुशल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं व प्रशासन का मुख्य फोकस अपराध को रोकने व निवासियों में सुरक्षा की भावना पैदा करना है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे अपनी ड्यूटी पूरी तनदेही व ईमानदारी से निभाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App