अरविंद पोसवाल चितौडगढ़ के जिला कलक्टर

हिमाचली सपूत के पैतृक गांव नालागढ़ के पंजैहरा में खुशी की लहर
दिव्य हिमाचल ब्यूरो— बीबीएन
हिमाचल के सपूत और राजस्थान कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल को चितौडगढ़ का जिला कलक्टर तैनात किया गया है। बता दें कि बीते वर्ष अरविंद कुमार को राजस्थान सरकार ने बेस्ट कलेक्टर अवार्ड से भी सम्मानित किया था। नालागढ़ की ग्राम पंचायत पंजैहरा के मूल निवासी युवा आईएएस अधिकारी अरविंद पोसवाल राजस्थान में मनरेगा तथा स्वच्छ भारत मिशन सहित सरकार की जनहित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को प्राथमिकता से लागू करने में खासी ख्याति अर्जित कर चुके हैं। अरविंद कुमार वर्तमान में राजस्थान के राजसमंद जिला में कलेक्टर के पद पर तैनात थे, उन्हें सोमवार को चितौडगढ़ के जिला कलक्टर पद पर तैनाती दी गई है। अरविंद पोसवाल की कड़ी मेहनत लगन और बेहतरीन कार्य क्षमता की बदौलत उन्हें राजस्थान में अहम जिला की कमान सौंपी गई। अरविंद की इस उपलब्धि से उनके पैतृक स्थान पंजैहरा सहित समूचे नालागढ़ क्षेत्र में खुशी की लहर है। अरविंद की मूल शिक्षा हिमाचल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर में हुई। पेशे से वकील अरविंद के पिता रामदयाल पोसवाल ने बताया कि अरविंद बचपन से ही अपने भविष्य के प्रति सचेत थे। आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग करने के पश्चात अरविंद कुमार वर्ष 2013 में आईएएस अधिकारी नियुक्त हुए।