विधानसभा चुनाव…सीमाओं पर पुलिस तैनात

पांवटा साहिब के डीएसपी ने नाकों का किया निरीक्षण, कर्मचारियों को दिए उचित दिशा-निर्देश

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए उत्तराखंड के साथ लगती हिमाचल के पांवटा की सीमाओं पर पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात है। जिसके चलते पांवटा के डीएसपी बीर बहादुर ने उत्तराखंड के साथ लगती हिमाचल की सीमा गोबिंदघाट नाका, खोदरी माजरी, किल्लौड़, जोंगे बैरियर जो पुरुवाला थाने के अधीन है उनका निरीक्षण किया तथा वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस जवानों को उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव किसी तरह से प्रभावित न हो सके इसे लेकर हिमाचल प्रदेश की पुलिस सहयोग करे उसको लेकर जवानों को आदेश दिए।

इस दौरान हिमाचल पुलिस द्वारा असामाजिक तत्त्वों, अपराधियों पर कार्रवाई, अवैध शराब तस्करी की रोकथाम, अवैध अस्लाह की तस्करी रोकने, सीमावर्ती क्षेत्र में आवागमन के रास्तों व नदियों में पेट्रोलिंग, अंतरराज्यीय सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों, व्यक्तियों को रोकने हेतु लगाए गए बैरियर्स व सीमावर्ती क्षेत्र में राजनैतिक रूप से सक्रिय ऐसे व्यक्ति जो निर्वाचन में व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं उन्हें रोकने के लिए भी जवानों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए जवानों को स्तर्क रहने के लिए कहा गया। डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने बताया कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्होंने पुरुवाला थाने के अधीन खोदरी माजरी, किल्लौड़, जोंग बैरियर का निरीक्षण किया व जवानों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सभी नाकों पर चार पुलिस के जवान व तीन होमगार्ड के जवान 24 घंटे तैनात हैं। इस दौरान सभी आने जाने वालों की पूरा रिकार्ड रखा जा रहा है तथा वाहनों की जांच की जा रही है।