मुख्यमंत्री लोक भवन का भूमिपूजन

By: Jan 20th, 2022 12:56 am

कुठेड़ा में 35 लाख रुपए से तैयार होगा भवन, विधायक सुभाष ठाकुर ने किया शिलान्यास

निजी संवाददाता-बम्म (बिलासपुर)
प्रदेश सरकार के चार साल के कार्यकाल में सदर विधानसभा क्षेत्र की हर पंचायत में सकारात्मकता के साथ एक समान विकास किया गया है तथा क्षेत्र के लोगों को शांतिपूर्ण माहौल प्रदान किया गया है। यह बात सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर ने बुधवार को कुठेड़ा में 35 लाख रुपए की अनुमानित राशि से निर्मित किए जाने वाले मुख्यमंत्री लोक भवन कुठेड़ा के भूमिपूजन के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र के कुठेड़ा, कंदरौर व धारटटोह में मुख्यमंत्री लोक भवन का निर्माण किया जा रहा है। लोक भवन के निर्माण से क्षेत्र के लोगों की व्यक्तिगत व सार्वजनिक कार्यों के लिए 250 से 300 लोगों की क्षमता के भवन की व्यवस्था तथा 25 गाडिय़ों की पार्किंग की सुविधा विकसित की जा रही है। उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र में 300 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न सड़कंे निर्मित की जा रही है। इस अवसर पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह लोगों को इस योजना के लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने नाबार्ड के माध्यम से 4.5 करोड़ की लागत से बनाई जा रही घल्याना से जोल पलाखी 3.5 किलोमीटर लंबी सड़क का भूमिपूजन भी किया।

सड़क निर्माण के लिए जमीन दान करने के लिए बलजीत सिंह, आत्मा राम, लखन पाल,अश्विनी कुमार तथा कलासी देवी आदि का धन्यवाद किया। सुभाष ठाकुर ने जय बाबा नाहर सिंह युवक मंडल भगोट द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। 14 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 35 टीमों ने भाग लिया जिसमें भगोट की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और बलद्वाड़ा जिला मंडी की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर पंचायत समिति घुमारवीं के अध्यक्ष रमेश ठाकुर, जिला परिषद सदस्य विमला, महिला मोर्चा महामंत्री उर्मिला कौशल, ग्राम पंचायत कुठेड़ा के प्रधान ज्योति प्रकाश, उपप्रधान होशियार सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य गिरधारी, निशू, पूर्व प्रधान अशोक, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता राजेंद्र जुबलानी, खंड विकास अधिकारी स्पर्श शर्मा, वरिष्ठ मंडल सदस्य बिशन दास चड्ढा, प्रधान गोसदन सुरेश ठाकुर, पूर्व उपप्रधान राकेश ठाकुर सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App