मेडिकल के छात्रों को बड़ी राहत : 12 जनवरी से शुरू होगी नीट-पीजी काउंसिलिंग

By: Jan 10th, 2022 12:08 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

नीट-पीजी काउंसिलिंग की प्रक्रिया 12 जनवरी, 2022 से शुरू होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को इसकी घोषणा की है। मंत्री का बयान सुप्रीम कोर्ट द्वारा रुकी हुई काउंसिलिंग प्रक्रिया को शुरू करने का रास्ता साफ  होने के दो दिन बाद आया, जिसमें कहा गया था कि मौजूदा 27 प्रतिशत ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) और 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के अखिल भारतीय कोटा सीटों के आरक्षण को बरकरार रखा जाएगा। मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इससे देश को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में और मजबूती मिलेगी।

उन्होंने ट्वीट में लिखा कि रेजीडेंट डॉक्टर्र को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए आश्वासन के अनुसार, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद एमसीसी द्वारा नीट-पीजी काउंसिलिंग 12 जनवरी, 2022 से शुरू की जा रही है। इससे कोरोना से लड़ाई में देश को और मजबूती मिलेगी। सभी उम्मीदवारों को मेरी शुभकामनाएं। काउंसिलिंग का शेड्यूल मेडिकल काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। काउंसिलिंग में कम से कम 6102 मेडिकल कॉलेजों और 649 अस्पतालों के भाग लेने की उम्मीद है। अभी एमडी में लगभग 9953 सीटें, मास्टर ऑफ सर्जरी में 10821 सीटें, पीजी डिप्लोमा में 1979 सीटें और 1338 डीएनबी सीईटी मेडिकल कॉलेजों में खाली पड़ी हैं, जो उन छात्रों से भरी जाएंगी, जिन्होंने नीट पीजी- 2021 परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App