नागरिकों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने का आह्वान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — रिकांगपिओ
निर्वाचन विभाग द्वारा मंगलवार को किन्नौर जिला के उपायुक्त कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी कल्पा स्वाति डोगरा ने की। इस अवसर पर सहायक आयुक्त मुनीष कुमार शर्मा भी उपस्थित थे।

उपमंडलाधिकारी कल्पा स्वाति डोगरा ने मतदाता दिवस के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य देश के सभी नागरिकों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ ऐसे पात्र नागरिक जिनके नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं, को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि यह दिवस बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक आयोजित किया जाता है ताकि पात्र मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। किन्नौर जिलावासी सौभाग्यशाली हैं कि हमारे जिले से देश के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी जी हैं, जिन्होंने हाल ही में आयोजित लोकसभा के उपचुनाव में 104 वर्ष की आयु होने पर भी बिना किसी सहायता से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।