जेओए टाइपिंग टेस्ट टलने पर भड़के अभ्यर्थी, उम्मीदवारों ने सरकार से की हस्तक्षेप की मांग

By: Jan 12th, 2022 12:08 am

उम्मीदवारों ने नौकरी के लिए सरकार से की हस्तक्षेप की मांग; बोले, कोविड प्रोटोकॉल में हो सकता है टेस्ट

कर्मचारी चयन आयोग ने कोरोना गाइडलाइंस के नाम पर टाली हैं परीक्षाएं

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— शिमला

कोरोना के नाम पर जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 के टाइपिंग टेस्ट टलने से अभ्यर्थी भड़क गए हैं। एक बार पहले भी कोर्ट के आदेशों के बाद ये शेड्यूल टल चुका है। तब हाईकोर्ट ने इसे स्टे कर दिया था। इस बार कोरोना गाइडलाइंस के नाम पर कर्मचारी चयन आयोग ने इसे टाल दिया है। इस फैसले से हजारों युवा नाराज हैं, जिन्होंने ये परीक्षा पास कर रखी है। पहले ही भर्तियों में देरी हो रही है। पहले सरकार खुद निर्णय नहीं कर पा रही और अब आयोग ने ये भर्तियां रोक दी हैं। इन अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि बेरोजगारों की संख्या लाखों में है, जिनकी भर्तियां पिछले 2-3 साल से लटकी हुई हैं। अब आखिरी के कुछ महीने बचे हैं, इसलिए ये भर्तियां पूरी करनी चाहिएं। इनका कहना है कि जब पहले भी ये टाइपिंग टेस्ट देने गए थे, तो आयोग ने तीन शिफ्ट में बुलाया था।

हर एक शिफ्ट में 120 अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा था। उन 120 के भी 30-30 के चार बैच बनाए जाते हैं और लैब में 30 अभ्यर्थियों को ही भेजा जाता है। वह 30 अभ्यर्थी 15 मिनट में टाइपिंग टेस्ट देकर बाहर आ जाते हैं, फिर अगले 30 भेजे जाते हैं। अगर कमीशन चाहे तो इसे अब भी किया जा सकता है। इससे कोरोना प्रोटोकॉल भी नहीं टूटेगा। अभ्यर्थियों का कहना है कि अब सिर्फ 16-17 दिन की ही टाइपिंग बची है। अगर कमीशन करवाना चाहे तो ये हो सकता है। अभी अभ्यथियों में ये चिंता भी है कि यदि लंबे समय तक कोरोना बंदिशों में ये भर्ती फंस गई तो बाद फिर कहीं चुनाव आचार संहिता में न फंस जाएं। गौरतलब है कि राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों को सरकार ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए बंद किया है। इसी आदेश के आधार पर हमीरपुर कर्मचारी आयोग ने भी टाइपिंग टेस्ट समेत जनवरी महीने की सभी परीक्षाएं भी रोक दी हैं। इनमें एलडीआर क्लर्क, क्लर्क, स्टेनोग्रॉफर, डाटा एंट्री आपरेटर, लैब एसिस्टेंट, सेल्समेन, साइंटिफिक असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट आदि परीक्षाएं भी शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App