सीबीएसई ने जारी किया दिसंबर 2021 एग्जाम का रिवाइज्ड शेड्यूल, स्वीकार नहीं होगी तारीख बदलने की रिक्वेस्ट

By: Jan 15th, 2022 12:06 am

 

सीबीएसई ने सीटीईटी 2021 की वेबसाइट ctet.nic.in पर सीटीईटी दिसंबर 2021 एग्जाम का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया है। सीबीएसई ने बताया है कि दिसंबर, 2021 में हुई सीटीईटी पेपर 1 परीक्षा में जो स्टूडेंट्स एग्जाम नहीं दे पाए थे, उन्हें जनवरी, 2022 में होने जा रही परीक्षा में एक मौका दिया जा रहा है। ऐसे परीक्षार्थी 17 जनवरी, 2022 को होने वाली सीटेट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। 16 दिसंबर, 2021 की पहली शिफ्ट में सीटीईटी पेपर 1 की परीक्षा हुई थी। पर ऐसा पाया गया कि कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण कई कैंडिडेट्स यह परीक्षा नहीं दे पाए थे। ऐसे सभी कैंडिडेट्स 17 जनवरी, 2022 को होने जा रही पेपर 1 परीक्षा की दूसरी शिफ्ट में शामिल हो सकते हैं। यह शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक चलेगी। सीबीएसई ने इस संबंध में जारी नोटिस में कहा है कि इस परीक्षा को लेकर एग्जाम सिटी, एग्जाम सेंटर या परीक्षा की तारीख बदलने को लेकर कोई भी रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं की जाएगी। दिसंबर, 2021 में सीटीईटी जून, 2021 की परीक्षा आयोजित की गई थी। अब जनवरी, 2022 में सीटीईटी दिसंबर, 2021 की परीक्षा आयोजित की जा रही है। इन परीक्षाओं में कोविड-19 महामारी के कारण देर हुई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App