Central University : जदरांगल में ही बनेगा केंद्रीय विश्वविद्यालय का भवन

By: Jan 26th, 2022 12:08 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-धर्मशाला

विधायक विशाल नैहरिया ने केंद्रीय विश्वविद्यालय निर्माण को लेकर बैठक में कहा कि अच्छी बात यह है कि जदरांगल में जिस जमीन को लेकर 33 सैंपल भेजे गए थे उनकी रिपोर्ट उनके पास आ चुकी है। उस रिपोर्ट के मुताबिक धर्मशाला के इस क्षेत्र की जमीन केंद्रीय विश्वविद्यालय की इमारतों को बनाने के लिए बिल्कुल उपयोगी है। यानी यहां पूर्व की तरह भांपा गया खतरा अब टल चुका हैं। इस जगह पर ऊंची इमारतें बनाई जा सकेंगी। जिसके मद्देनजर निर्माण कार्य कब शुरू हो और कैसे शुरू हो इसके लिए पहली फरवरी को फिर से समीक्षा बैठक रखी गई है।

उन्होंने कहा कि जो इमारतें धर्मशाला में बनेंगी वह कोई आम इमारतों की तरह नहीं बल्कि इस क्षेत्र की पहाड़ी काष्ठकला, यहां के क्षेत्रीय लोगों के परंपरागत कार्यशैली को भी दर्शाने वाली होंगी। इतना ही नहीं जिस धर्मशाला का खनियारा क्षेत्र कभी एशिया भर में ग्रे गोल्ड के तौर पर यानी स्लेट के लिए मशहूर था आज अगर यहां भवन तैयार होते हैं तो उसी खनियारा की ये अमानत जरूर इन भवनों की शोभा बढ़ाएगी। जिसके लिए डिजाइनर की भी एक टीम अब काम करना शुरू कर चुकी है। धर्मशाला स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय के सभागार में मंगलवार को स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया की अगवाई में हुई समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App